Friday, May 8, 2020

easysaran.wordpress.com

कोरोनावायरस का असरउत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहाहै। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार होगया।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 3214 केस हो गए।इनमें 1387 डिस्चार्ज हो गए। जबकि66 मौतें हो गईं। एक्टिव केसकी संख्या 1761 है। वहीं, वाराणसी में क्लस्टर जोन बनाकर बाहर से आएलोगों की पहचान करथर्मल स्क्रीनिंग भीकी जा रही है। इसके लिए बड़े स्तरपर सर्वे का काम किया जा रहा है।

वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया, ताकि बाहर से यात्रा करके आने वालेऔर कोरोनासंक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके।हॉटस्पाट क्षेत्रों में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहतपाॅजीटिवके घर के सदस्यों और उनके निकट संपर्क मेंआने वाले व्यक्तियों को चिह्नितकिया जा रहा है। इन सबको होम क्वारैंटाइन के लिए कहा गया।आसपास के लोगाेंकाभी स्वास्थ्य परीक्षण औरथर्मल स्क्रीनिंग की जा रही।

आगरा में निजी चिकित्सालयों के स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग

आगरा में अब प्रशासन ने निजी अस्पतालों के स्टॉफ को भी ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी निगरानी खुद जिले के सीएमओ कर रह हैं। इन लोगों को ट्रेनिंग के पाश्चात आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे चिकित्सकों के सहयोग के लिए लगाया जाएगा।
आगरा में अब प्रशासन ने निजी अस्पतालों के स्टाफ को भी ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी निगरानी खुद जिले के सीएमओ कर रह हैं। इन लोगों को ट्रेनिंग के बाद आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे चिकित्सकों के सहयोग के लिए लगाया जाएगा।

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आगरा के निजी अस्पतालोंके डॉक्टरोंको इन्फेक्शन प्रिवेंटिव कंट्रोल के लिए ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। एक बार में 13 से 25 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सीएमओ की देखरेख में ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक 250 से ज्यादा डॉक्टरोंकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके बादयहसभी स्टाफआईसोलेशन वार्ड में काम करने वाले डॉक्टरों के सहयोगी बनेंगे। संक्रमित मरीजों काट्रीटमेंट औरदेखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।ट्रेनिंग के नोडल अफसर डाॅ. पीके शर्मा बनाए गए हैं।

नोएडा:सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल सील किया गया

नोएडा के जिला प्रशासन ने सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल को सील कर दिया। 4 मई को गाजियाबाद केखोड़ा कॉलोनी का एक संक्रमित मरीज यहां भर्ती हुआ था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस अस्पताल की एक नर्स भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां क्लस्टर जोन बनाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों की जांच कर रही है। इसका मकसद बाहर से आए हुए ऐसे लोगों का पता लगाना है जो कोरोना से संक्रमित हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-live-updates-cases-latest-news-agra-lucknow-noida-meerut-mathura-firozabad-varanasi-127285031.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via