Thursday, May 7, 2020

easysaran.wordpress.com

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से करीब 30 किमी दूर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के केमिकल प्लांट में गैस रिसाव के बाद हालात पर काबू करने की कोशिशें जारी हैं। गांव के आसपास 3 किमी के दायरे को खाली करा लिया गया है। उधर, गैस के असर को कम करने के लिए गुजरात से केमिकल पैरा टर्शरी ब्यूटाइल केटकॉल (पीटीबीसी) मंगाया गया है। देर रात एयर इंडिया का एक कार्गो प्लेन इसे लेकर विशाखापट्टनम पहुंचा।

उधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में आज इस मामले की सुनवाई होगी। आंध्रप्रदेश के एक एनजीओ ने एनजीटी में याचिका दाखिल कर इस मामले की जांच हाई लेवल कमेटी से करवाने की मांग की है। इसमें कहा गया कि इस कमेटी को रिटायर्ड जस्टिस लीड करे।

पुलिस ने कहा- फिर गैस लीक नहीं हुई
पुलिस ने बताया कि एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के केमिकल प्लांट में गुरुवार रात दोबारा गैस का रिसाव नहीं हुआ। यह अफवाह थी। हमने एहतियात के तौर पर 2 किलोमीटर के दायरे में गांवों को खाली करा लिया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियां और बुलाई हैं। इससे पहले बुधवार रात 2.30 बजे गैस लीक हुई थी।

कई लोग बेहोश होकर गिर गए थे
गैस 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल गई थी। इससे 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हुई। बुधवार सुबह हालात बेहद खराब थे। लोगों के घरों तक गैस घुस गई। लोगों को बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टियां होने के बाद उनकी नींद खुली। कई लोग बेहोश हो गए। गुरुवार सुबह तक वेंकटपुरम गांव से इसी तरह की तस्वीरें सामने आती रहीं। कई लोग खड़े-खड़े बेहोश होकर गिरते नजर आए।

वेंकटपुरम स्थित एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के केमिकल प्लांट का सैटेलाइट व्यू।

स्टाइरीन गैस लीक हुई; यह फाइबर, रबर, पाइप बनाने में इस्तेमाल होती है
जो गैस लीक हुई, वह पीवीसी यानी स्टाइरीन कहलाती है। यह न्यूरो टॉक्सिन है। इसका केमिकल फॉर्मूला C6H5CH=CH2 होता है। यह सबसे लोकप्रिय ऑर्गनिक सॉल्वेंट बेंजीन से पैदा हुआ पानी की तरह बिना रंग वाला लिक्विड होता है। इसी से गैस निकलती है। यह दम घोंट देने वाली गैस है। यह सांसों के जरिए शरीर में चली जाए तो 10 मिनट में ही असर दिखाना शुरू कर देती है। यह गैस पॉलिस्टाइरीन प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, रबर और पाइप बनाने के प्लांट में इस्तेमाल होती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जहरीली गैस से बेहोश हुए करीब 300 लोगों को विशाखापट्‌टन के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/visakhapatnam-gas-leak-incident-news-and-updates-127282008.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via