
मुंबई. बायकुला पूर्व के मझगांव स्थित जीएसटी भवन के 8वें फ्लोर पर सोमवार दोपहर आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंचगईं हैं। इनमें फायर इंजन और वाॅटर टैंकर शामिल हैं। इमारत में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारीहै। दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-4 (भीषण) की आग है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बायकुला फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें दोपहर 12.48 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 15 वाॅटर टैंकर और 5 फायर इंजन को रवाना किया गया। डिप्टी सीएम अजित पवार इमारत में राकांपा की बैठक में मौजूद थे। दरअसल, जिस मंजिल पर आग लगी है, वहांजीएसटी दफ्तर का सर्वर रूम था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/mumbai-gst-bhavan-building-fire-accident-today-latest-news-and-updates-126775133.html
via
No comments:
Post a Comment