
नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा पर 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध के दौरान भारत ने चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नौसेना का पी-8 आई पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान को तैनात किया था। चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल लाने के लिए नौसेना के विमान को तैनात किया गया था।
पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी पी-8आई विमान तैनात किए गए थे। रक्षा विशेषज्ञ (सेवानिवृत) कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि निगरानी चाहे समुद्र में करनी हो हो या पहाड़ पर, इसके लिहाज से पी-8आई बेहतरीन विमान है। उन्होंने कहा कि इस विमान की तैनाती बड़े संकट से निपटने में थल सेना और नौसेना के बीच तालमेल का संकेत है।
भारत के पास वर्तमान में 8 पी-8आई विमान है
भारत इस विमान के लिए बोइंग का पहला अंतरराष्ट्रीय ग्राहक था। पहला पी-8 आई विमान 2013 में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था और अभी बल के पास ऐसे 8 विमान हैं। पी-8आई विमान बोइंग के नेक्स्ट जेनरेशन 737 पर आधारित है। इसका इस्तेमाल अमेरिकी नौसेना द्वारा की जाती थी। रक्षा मंत्रालय ने 2016 में पी-8आई के चार और विमान का ऑर्डर दिया था। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2020 से की जाएगी। पिछले साल सरकार ने 6 और विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी।
भारतीय सेना ने विवादित क्षेत्र में सड़क निर्माण का विरोध किया था
भारत और चीन की सेना 16 जून 2017 से डोकलाम में एक-दूसरे के सामने अड़ी हुई थी। सेना ने विवादित इलाके में चीनी सेना द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण का विरोध किया था। इसके बाद 72 दिनों तक दोनों देशों के बीच गतिरोध की स्थिति रही थी। इसके बाद 10 दौर की बातचीत हुई और अंतत: 28 अगस्त 2017 को यह गतिरोध खत्म हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/indian-navy-deployed-p8i-naval-aircraft-india-china-doklam-vivad-issue-latest-news-and-updates-126783100.html
via
No comments:
Post a Comment