Tuesday, May 5, 2020

easysaran.wordpress.com

देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण सभी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के मन में परीक्षाकी तारीखों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसबीच, मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर सीबीएसई की 10वीं बोर्डपरीक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के स्टूडेंट्स को छोड़कर देश में अब 10वीं के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

दिल्ली के छात्रों को 10 दिन मिलेंगे

मानव संसाधन विकासमंत्री ने साफ किया किसभी राज्यों में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। उत्तर-पूर्वीदिल्ली में 10वीं बोर्ड की बाकी परीक्षा को जल्द से जल्द कराया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि इसके लिए छात्रों को परीक्षाकी तारीखसे 10 दिन पहले जरूरीसूचना दे दी जाएगी। ताकि वे उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

जेईई मेन और नीट की तारीख घोषित

इससे पहले मानव संसाधन मंत्रालय नेजेईई मेन और नीट की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब जेईई मेन 18 से 23 जुलाई के बीच होगी। वहीं, 26 जुलाई को नीट की परीक्षा होगी। जबकि, सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के बारे में अगले दो दिनों में जानकारी दी जाएगी।

ऑनलाइन क्लासका विकल्प टीवी चैनल

देशभर के छात्रों और शिक्षकों के साथ वेबिनार में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन छात्रों के पास इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई करने के संसाधन मौजूद नहीं हैं। वे मंत्रालय के शैक्षणिक चैनलों पर प्रसारित हो रहे सिलेबस आधारित क्लासेससे भी अपना सिलेबस पूरा कर सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SEdzY0
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via