
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार को पार कर गई है। कुल मरीजों की संख्या 9123 तक पहुंच गई है। मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए है। वहीं, एक दिन पहले 441 केस दर्ज हुए थे। 18 और मरीजों को सोमवार को अपनी जान गंवानी पड़ी है।महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 771 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,541 पहुंच गया।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 583 पहुंच गई।अब तक 2,465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

बढ़ेगी बिस्तरों की संख्या
कोरोना के लगातार बढ़ते गंभीर मरीजों की संख्या देखते हुए BMC ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 3 हजार से बढा कर 4 हजार 750 करने की योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत केईएम, नायर, सेंट जॉर्ज और सेवन हिल्स अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बीएमसी ने शुरू कीबुजुर्गों की जांच
कोरोना की को चपेट में बड़ी संख्या में बुजुर्गों के आने के बाद BMC ने घर-घर जा वरिष्ठ नागरिकों की जांच करनी शुरू की है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अब तक स्लम इलाकों के 3,43,717 घरों में पहुंच 42,752 बुजुर्गों की जांच की है।

सीएम ने कहा: 31 मई तक पूरा राज्य ग्रीन जोनमें चाहिए
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। सोमवार देर शामराज्य भर के तमाम आला अफसरों के साथ एक वीडियोकॉन्फ्रेंस में अफसरों को साफ-साफ आदेश दिया है कि 31 मई तक पूरा महाराष्ट्र ग्रीन जोन में आना चाहिए। विभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों पालिका आयुक्तों और पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि चाहे जितनी सख्ती बरतनी पड़े, सभी को अपने-अपने क्षेत्र जल्द से जल्द ग्रीन जोन में लाने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर स्थानीय स्तर पर हर जरूरी फैसला ले सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुंबई पहुंचा 3,61,000 मेट्रिक टन सामान
लॉकडाउन के 34 दिनों में पानी के रास्ते 3,61,000 मेट्रिक टन सामान मुंबई पहुंचा है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अनुसार, लॉकडाउन के बाद से पोर्ट पर 110 से अधिक कार्गो जहाज पहुंचे हैं। इन जहाजों के माध्यम से शक्कर, बेस ऑइल कंटेनर, गाड़ियां, लोहे के एंगल और लोहे के कोइल समेत अन्य सामान मुंबई में उतरे हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से पोर्ट पर यात्री जहाज की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।

जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में 12 पुलिसकर्मीकोरोना संक्रमित
कोरोना की चपेट में जोन 1 स्थित जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में कार्यरत 6 पुलिस अधिकारी एवं 6 सिपाही भी आ गए। जोनल डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने बताया की 6 पुलिस अधिकारियों और 6 सिपाहियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा 6 अधिकारियों और 48 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। जानकारीके अनुसार, अभी तक मुंबई पुलिस के 211 पुलिसकर्मी कोरोना से प्रभावित हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक,इससे एक आईपीएसअधिकारी भी इस संक्रमण का शिकार हो गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी डीसीपी रैंक पर कार्यरत हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/maharashtra-coronavirus-cases-live-update-red-zones-districts-lockdown-news-mumbai-pune-thane-nashik-solapur-satara-akola-127273015.html
via
No comments:
Post a Comment