Tuesday, May 5, 2020

easysaran.wordpress.com

करीब तीन महीने तक कोरोनावायरस से बेहाल रहने वाला द. कोरिया और ताइवान पटरी पर लौटता दिख रहा है। दोनों देशों में बेसबॉल लीग शुरू हो गई है। द. कोरिया में शुक्रवार से फुटबॉल लीग भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन है। द. कोरिया में कई हफ्ते देरी से शुरू हुई बेसबॉल चैंपियनशिप में फेक भीड़ जुटाई गई यानी फैंस के कटआउट लगाए गए। चीयरलीडर्स कटआउट के सामने परफाॅर्म करती दिखीं।

हनवहा ईगल्स, एनसी डिनोस, किवूम हीरोज, लॉटे जाएंट्स और एलजी ट्विंस ने अपने मैच जीते। अगर किसी भी टीम का सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो लीग को तीन हफ्ते के लिए रोक दिया जाएगा। ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान भी फैंस के कटआउट और डमी लगाई गईं। दर्शकों की जगह रोबोट को बिठाया गया है। चीयरलीडर्स उनके सामने परफाॅर्म कर रही हैं।

खेल से पहले यह भी हुआ

  • एहतियात ऐसी कि फैंस नहीं फिर भी स्टैंड‌्स को सैनेटाइज किया जा रहा है।
  • अंपायर, ऑफिशियल्स और कोच को मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • सभी खिलाड़ियों और कोच का स्टेडियम में प्रवेश से पहले टेंपरेचर नापा गया।
  • खिलाड़ी हाई-फाइव नहीं कर सकेंगे। ऑटोग्राफ देने और थूकने पर बैन है।
  • स्टेडियम में नकली भीड़ दिखाने के लिए कटआउट लगाए गए हैं।
  • खिलाड़ी मास्क लगाए दिखे। लेकिन डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान डमी के सामने परफॉर्म करतीं चीयर लीडर्स


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Cpef7
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via