
अहमदाबाद (गुजरात).अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पकी 24 फरवरी की गुजरात यात्रा को लेकर तैयारियों के बीच उनके सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और वाहन आदि लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान सोमवार कोअहमदाबाद पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के एयर मोबिलिटी कमान केइसविशाल विमान ने वहां केवायुसेना के मैकजाइर स्थित सैन्य शिविर से उड़ान भरी थी।
रोडरनर कार : सेना के उपग्रह को सीधे भेजती है वीडियो स्ट्रीमिंग
द व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी रोडरनर कार हर अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले का हिस्सा होती है। टैंक प्लेट से निर्मित यह कार मोबाइल, कमांड और कंट्रोल व्हीकल के रूप में पहचानी जाती है। यह वाहन अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के संदेश व्यवहार का मुख्य हब होता है। डुप्लेक्स रेडियो का उपयोग करने के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग भी करती है। यह सीधे अमेरिकी सेना के उपग्रह को स्ट्रीमिंग भेजती है। उपग्रह पृथ्वी पर एंट्री प्वाइंट को स्विच बोर्ड से सूचना वापस भेजता है।
अमेरिकी ट्रूप्स इस्तेमाल करेगी ये विशेष उपकरण
अमेरिकी राष्ट्रपति की विशेष कार समेत सुरक्षा उपकरण लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का ग्लोब मास्टर-थ्री विमान सोमवार को अहमदाबाद पहुंचा। अमेरिकी ट्रूप्स सहित परिवहन में इसका प्रयोग होता है।
लाइव टेलीकॉस्टके लिए 30 किमी से अधिक लंबी आप्टिकल फाइबर लाइन बिछाई जा रही
दोनों नेता विश्व के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम के नये स्वरूप का भी उद्घाटन करेंगे। ट्रंप की यात्रा के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस बीच, बताया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र का प्रसारक दूरदर्शन इस कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण के लिए 30 किमी से अधिक लंबी आप्टिकल फाइबर लाइन भी बिछा रहा है। मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि गुजरात ट्रंप की आतुरता से राह देख रहा है।
24 फरवरी को यह कार्यक्रम
ट्रंप की यात्रा के दौरान यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे और इसके बाद दोनों नेता ‘इंडिया रोड शो’ करेंगे। वे हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे और वहां से फिर मोटेरा के पूर्वनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 1लाख 20 हजार दर्शकों की मौजूदगी में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसे मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान आयोजित हाऊडी मोदी से भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /gujarat/news/us-air-force-aircraft-arrives-in-gujarat-with-vehicles-and-equipment-from-us-president-donald-trumps-security-convoy-126782779.html
via
No comments:
Post a Comment