Monday, February 17, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. कांग्रेस ने योजना आयोग (नीति आयोग) के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के दावे को खारिज किया है।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी हमेशा से मनमोहन सिंह को अपना गुरु मानते थे। ऐसे में उनके अनादर का सवाल ही नहीं है। अहलूवालिया ने अपनी किताब ‘बैकस्टेज: द स्टोरी बिहाइंड इंडिया हाई ग्रोथ ईयर्स’ में खुलासा किया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने वाली घटनाक्रम के बाद इस्तीफा देना चाहते थे।

यह अध्यादेश यूपीए सरकार 2013 में लाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दागी जनप्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने के खिलाफ फैसला दिया था। इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए यूपीए सरकार ने अध्यादेश जारी किया था। राहुल गांधी ने कहा था कि यह पूरी तरह बकवास है, जिसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। इस घटनाक्रम से यूपीए सरकार की किरकिरी हुई थी।

राहुल चाहते थे कि राजनीति साफ-सुथरी रहे: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि हमें दोनों (सिंह और अहलूवालिया) के बीच हुई बातचीत की जानकारी नहीं है, लेकिन हम कह सकते हैं कि राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को हमेशा से अपना गुरु माना है। राहुल गांधी के दृष्टिकोण पर उन्होंने कहा-सुप्रीम कोर्ट ने अब तमाम राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया कि आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्‍मीदवारों की पूरी प्रोफाइल पार्टी की वेबसाइट पर अपलोड की जाए। यह राहुल गांधी के रुख की पुष्टि करता है। जब सभी राजनीतिक दल अध्यादेश के साथ आगे बढ़ने के लिए सहमत थे, तब राहुल गांधी ने इसे बदलने की कोशिश की। क्योंकि, वे चाहते थे कि ‘राजनीति की गंगा साफ हो’।

राहुल गांधी ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया: अगलूवालिया

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अहलूवालिया ने कहा- राहुल गांधी ने उस समय कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। भविष्य को देखते हुए मुझे लगता है सिंह ने सही फैसला लिया। अहलूवालिया ने इसका कारण बताते हुए कहा- राहुल गांधी अगर मंत्रिपरिषद के सदस्य होते, तो चीजें अलग होतीं। लेकिन उस समय वे कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे। राहुल ने अपनी सोच को लेकर सिंह को अंधेरे में रखा। राहुल के शब्दों काचयन और बेहतर हो सकता था।

उन्होंने कहा- आपको इसका एहसास होना चाहिए कि लोकतंत्र में पार्टी के भीतर असंतोष होना गलत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि एक पार्टी को चलाने में बहुत योग्यता की जरूरत है, जहां पार्टी में हर कोई शीर्ष नेतृत्व का समर्थन करता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-respects-manmohan-singh-wanted-clean-politics-126782361.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via