
नई दिल्ली/हैदराबाद. देश में कोरोनावायरस के 28 मामले की पुष्टि हो जाने के बाद आम लोग इसे लेकर अलर्टहैं। हैदराबाद के सिकंदराबाद के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को शिक्षक और बच्चे मॉस्क पहनकर पढ़ते दिखे। बच्चों को स्कूल में हैंड शैक नहीं करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। वहीं, हैदराबाद मेट्रो में सफाईकर्मियों ने कोच को सैनेटाइज किया।
महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणाबुधवार कोमास्क पहनकर संसद पहुंची। इस दौरान उनका स्टाफ भी मॉस्क लगाए था। उधर, ऐहतियात के तौर पर मंगलवार से एनसीआर के 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां के कुछ स्कूल में बच्चे मॉस्क पहनकर पहुंच रहे हैं। दिल्ली सरकार 3.5 लाख एन 95 मास्क की व्यवस्था कर रही है। उधर, हैदराबाद के सिकंदराबाद के एक सरकार स्कूल में बच्चे बुधवार को मॉस्क पहनकर पहुंचे।
भारत में 28 मामलों की पुष्टि
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को इटली के 14 पर्यटक संदिग्ध पाए गए, इनकी जांच जारी है। इन लोगों को दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है। मंगलवार को दिल्ली, हैदराबाद में 1-1 और जयपुर में 69 साल के एक व्यक्ति और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
- दुनिया भर में अब तक कोरोनावायरस का 93 हजार से ज्यादा मामला सामने आ चुका है। जबकि 3,198 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के अन्य देशों में जहां इसके मामले बढ़ रहे हैं, वहीं, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन में इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-delhi-hyderabad-latest-photos-updates-on-india-total-cases-126905178.html
via
No comments:
Post a Comment