
नई दिल्ली. आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक को बचाने के लिए सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को आगे किया है। ब्लूमबर्ग मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक में शेयर खरीदने की एसबीआई की योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसका आधिकारिक ऐलान जल्द किया जा सकता है। यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने वाले कंसोर्शियम को एसबीआई लीड करेगा। इस खबर से एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 17% उछाल आया। दूसरी ओर एसबीआई के शेयर में 5% गिरावट आ गई।
एसबीआई के चेयरमैन ने यस बैंक के मामले में समाधान की उम्मीद जताई थी
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जनवरी में एक इंटरव्यू में कहा था कि यस बैंक विफल नहीं होगा। करीब 40 अरब डॉलर (2.85 लाख करोड़ रुपए) की बैलेंस शीट के साथ यह एक अहम बैंक है। इसका विफल होना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा। मुझे भरोसा है कि कुछ समाधान जरूर निकलेगा।
यस बैंक में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 8.33 फीसदी
नकदी की किल्लत से जूझ रहे यस बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 629 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बैंक एक साल से भी ज्यादा समय से मुश्किलों से जूझ रहा है। आरबीआई ने 2018 में यस बैंक के पूर्व सीईओ और प्रमोटर राणा कपूर का कार्यकाल घटा दिया था। पिछले साल मार्च में कपूर की जगह सीईओ बने रवनीत गिल के लिए पूंजी जुटाना प्राथमिकता है। यस बैंक के शेयर का प्राइस अगस्त 2018 में 400 रुपए था, अभी 35 रुपए के आस-पास है। बैंक का मार्केट कैप 8,888.40 करोड़ रुपए है। प्रमोटर शेयरहोल्डिंग दिसंबर 2019 में घटकर 8.33% रह गई। अगस्त 2019 में 17.97% थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /business/news/sbi-yes-bank-share-price-latest-news-and-updates-narendra-modi-govt-on-state-bank-of-india-126913178.html
via
No comments:
Post a Comment