Friday, March 6, 2020

easysaran.wordpress.com

अमृतसर. कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के बीच इटली से लौटे 3 पंजाबियों में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों लोग होशियारपुर के रहने वाले हैं। डॉक्टर्स ने दोनों मरीजों के अलावा इनके परिजन को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,देश में अब तक 33 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।


दरअसल, बुधवार को 3 भारतीय नागरिक अमृतसर लौटे थे। कोरोनावायरस के खतरे के चलते पहले इनका एयरपोर्ट पर चेकअप किया गया। फिर सैंपल रिपोर्ट पुणे भेजी गई। इस संबंध में सचखंड हरिमंदिर साहिब के बाहर कैंप में अमृतसर की सिविल सर्जन प्रभदीप कौर ने बताया था कि बुधवार को इटली से लौटे 3 लोग उनके पास आए, जिन्हें खांसी और बुखार था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

शनिवार को मेडिकल सुप्रिडेंट रमन शर्मा ने बताया कि 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके ब्लड सैम्पल दिल्ली लैब भेजे गए थे। वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, पुणे भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी आज शाम तक आ सकती है।

रिस्पांस टीम और राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को ऐहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की। उन्होंने 4 सीनियर डॉक्टरों पर आधारित स्टेट रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेडक्वार्टर में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम (फोन नंबर-88720-90029/0172-2920074) भी स्थापित किया गया है।


13 लोगों को अलग होटल में रखा गया है अमृतसर में
उधर, इटली से आए 13 पर्यटकों के एक समूह को अमृतसर के एक होटल में अलग से रखा गया। सिविल सर्जन प्रभदीप कौर ने बताया कि यह सभी लोगगुरुवार रात अमृतसर पहुंचे थे। पहले उन्हें ईरानी समझ लिया गया था। होटल के कमरों में ही अलग से रखकर चिकित्सकीय जांच पूरी की गई। अमृतसर के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विकास हीरा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल जांच के दौरान उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर नहीं आए। इसके बाद उन्हें दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमृतसर में दरबार साहिब के बाहर लगाए गए कैंप में लोगों की जांच की जा रही है।


from Dainik Bhaskar /punjab/amritsar/news/two-out-of-3-people-returned-from-italy-report-positive-number-of-suspects-in-country-increased-to-33-126930048.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via