
आप चौंक जाएंगे...राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में कोरोना फैल चुका है, लेकिन 57 फीसदी रोगी मात्र 2 जिलों में ही हैं। इससे भी चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अभी अस्पतालों में कोरोना के कारण भर्ती 1546 में से 68 फीसदी अकेले जयपुर-जोधपुर के ही हैं। बाकी 27 जिलों के 32 फीसदी ही हैं। सोमवार रात तक पूरे राज्य के 3061 रोगियों में से अकेले जोधपुर और जयपुर के 1743 मरीज हैं। एक माह पहले जोधपुर में बमुश्किल 20 रोगी थे, अब एक्टिव मरीजों के मामले में यह जयपुर के बराबर पहुंच गया है।
एक माह पहले जोधपुर के कुल मरीजों की तुलना में जयपुर में पांच गुना मरीज थे। 2 अप्रैल को जयपुर में कुल रोगी 92 थे, और जोधपुर में 20 थे। लेकिन 4 मई को सिर्फ डेढ़ गुना का अंतर रह गया। जयपुर में पाॅजिटिव मरीज 1022 और जोधपुर में 721 हैं। प्रदेश में कुल 77 मौतें हुई हैं। इनमें 44 जयपुर और 11 जोधपुर में हुईं। यानी प्रदेश की 71% मौतें इन्हीं दो जगह हुईं। उधर, प्रदेश में अब तक कुल 1,29,258 जांचें हुई हैं। इनमें 51,666 जांचें सिर्फ जयपुर और जोधपुर में हुई हैं। जयपुर में 28,150 और जोधपुर में 23,516 सैंपल लिए जा चुके हैं।

चाैंकाने वाला सच... पहले हर 5 दिन में जोधपुर से 5 गुना बढ़ते थे जयपुर में रोगी, अब जोधपुर में जयपुर से दोगुने बढ़ रहे हैं
अप्रैल के प्रथम दो सप्ताह में प्रति 5 दिन में जयपुर में बढ़ने वाले रोगी, जोधपुर की तुलना में पांच गुना बढ़ रहे थे। फिर 15 से 20 अप्रैल के बीच जोधपुर में रोगी जयपुर की तुलना में ज्यादा रहे। फिर जयपुर में संक्रमण बढ़ा। 20 से 25 अप्रैल के बीच तो जोधपुर से पांच गुना ज्यादा रोगी जयपुर में बढ़ गए। मई आते ही जोधपुर में कोरोना का कोहराम मचा। एक दिन 97 रोगियों का रिकाॅर्ड भी बना। पिछले पांच दिन में जयपुर में 101 रोगी, जोधपुर में दुगुने 207 रोगी बढ़ चुके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /local/rajasthan/jaipur/news/71-deaths-and-68-patients-are-from-jaipur-jodhpur-infection-spread-in-29-districts-out-of-33-in-rajasthan-127272635.html
via
No comments:
Post a Comment