Monday, May 4, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारणसोमवार को मौसम का विकराल रूप देखने को मिला। प्रदेश में आएआंधी-तूफान से चार लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर हवा के साथ पेड़ और बिजली के पोल उखड़गए। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मकानों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। टोंक में तीन और कोटा में एक की जान गई।प्रदेश में पिछले 10-12 दिन से आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है।

टोंक: बारिश, ओलों से पहले अंधड़ ने मचाई तबाही

जिले मेंशाम को मौसम में आए बदलाव के बीच बारिश व ओले से पहले अंधड़ ने भारी तबाही मचाई। बनेठा क्षेत्र के कीरों की झोपडिया गांव में मकान ढहने से दादी और पोते की मौत हो गई जबकि नटवाड़ा क्षेत्र के देवली भांची गांव में अंधड़ के बीच टिन शेड उड़कर महिला पर जा गिरे। इससे महिला की गर्दन कटने से मौत होगई। हालांकि, बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। बारिश होने से तापमान में कमी आ गई। जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

बालापुरा गांव ग्राम पंचायत देवपुरा में तूफान से रतिराम जाट के मकान में भारी तबाही मचाई इसके साथ गांव में अन्य किसानों के भी बहुत भारी नुकसान हुआ है
टोंक के बालापुरा में तूफान ने रतिराम जाट के मकान में भारी तबाही मचाई, गांव में अन्य किसानों का भी नुकसान हुआ है।

जोधपुर, सिरोहीऔर बाड़मेर में भी मौसम बदला

बूंदी और सिरोही जिले में भीदेर रात अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि कई जगह ओले भी गिरे।बाड़मेर जिलेमें तेज हवा में20 से अधिक खंभे टूटे गए। कई मकानों की छत उड़ गई। यहां के बालोतरा में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, जोधपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन भी दिखाई दिया। सोमवार को शहर में कहीं तेज, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बौछारें गिरीं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलवार से बादलों की आवाजाही कम हो जाएगी और तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना बनेगी।

बालापुरा गांव ग्राम पंचायत देवपुरा में तूफान से एक मकान का टीनशेड नीचे आ गया।

बूंदी के बालापुरा गांव में तूफान से एक मकान का टीन शेड नीचे आ गया।

कोटा: आंधी से पेड़ गिरा, स्कूटी सवार की मौत
यहां शाम को तेज आंधी चलने से आकाशवाणी कॉलोनी केरोड पर अचानक एक पेड़ गिर गया। गोविंद (50) निवासी मेन रोड छावनी स्कूटी से जा रहे थे। पेड़ की चपेट में आने के बाद लोगों नेउन्हें एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरानउनकी मौत हो गई।

खातोली (कोटा). कस्बे में सोमवार शाम को बारिश के साथ गिरे ओले।

कोटा के खातोलीकस्बे में सोमवार शाम को बारिश के साथ ओले गिरे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
टोंक के बालापुरा में तूफान से मकान ढहा। इस इलाके में तूफान ने भारी तबाही मचाई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yib07h
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via