Sunday, March 1, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र आज फिर शुरू होगा। पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था। आज शुरू होने वाला सत्र 3 अप्रैल तक। दूसरे सत्र में दिल्ली हिंसा पर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांग्रेस दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी। आप सांसद संजय सिंह और सीपीआई-एम के केके. रागेश कार्यस्थगन का नोटिस दे चुके हैं।
दूसरी तरफ, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है।

हिंसा रोकने में नाकाम रही केंद्र सरकार
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली हिंसा को रोकने में नाकाम साबित हुई है। चौधरी ने कहा, “कांग्रेस संसद में दिल्ली हिंसा का मामला उठाएगी। हम गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। देश की राजधानी में हिंसा उनकी निगरानी में हुई। यही पश्चिम बंगाल में भी हो रहा है। वहां भी गोली मारो सालों को, जैसे भड़काऊ नारे लगाए जा रहे हैं। भाजपा देश को मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की असली कमान तो भाजपा के हाथ में है। धीरे-धीरे पूरा देश सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ रहा है। भाजपा वाले जगह उगल रहे हैं।”

हिंसा पर राजनीति न हो
सरकार भी जानती है कि बजट सत्र के दूसरे हिस्से में हंगामा हो सकता है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “सरकार दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है। विपक्षी दलों की तरफ से जो नोटिस आ रहे हैं, उसमें दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाया जा रहा है, सरकार भी इस मुद्दे पर संसद में बहस के लिए तैयार है लेकिन किसी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए बहस होनी चाहिए।” माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार सरोगेसी और टैक्स विवादों के निपटारे के लिए नए बिल ला सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस ने कहा है कि वो बजट सत्र के दूसरे हिस्से में दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/parliament-budget-session-resume-from-monday-congress-demand-resignation-of-amit-shah-over-delhi-violence-126886604.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via