Sunday, March 1, 2020

easysaran.wordpress.com

जालंधर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पहला भारत दौरा जितना चर्चित रहा, उनकी बेटीइवांका केआगरा दौरे ने भी उतनी ही सुर्खियां बटोरीं।पंजाबी गायकऔर अभिनेता दिलजीत दोसांझ नेइवांका के साथ एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसमें वह ताजमहल में इवांका के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इवांका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस फोटो का जवाब भी मजाकिया अंदाज में ही दिया। उन्होंने लिखा, ''मुझे शानदार ताजमहलले जाने के लिए धन्यवाद। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।'

दिलजीत के ट्वीट के तुरंत बाद आदित्य चौधरी नाम के यूजर ने कहा कि दिलजीत इस तरह की फोटोशॉप करने में लेट हो गए हैं। उन्होंने एक अन्य तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इवांका एक साइकिल पर बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि, इसके बाद भी इवांका ने भारतीयों की मेहमाननवाजी की तारीफ की।

क्या है एडिट की हुई तस्वीर में

दिलजीत की तरफ से पोस्ट किए गएएडिटिड फोटो में देखा जा सकता है कि इवांका ट्रंप ताजमहल के सामने बैठी हैं और दिलजीत उनके साथहैं। इस फोटो के साथ पंजाबी में कैप्शन लिखा है, 'मी एंड इवांका, पीछे ही पै गई, केहंदी-ताज महल जाना-ताज महल जाना... मैं फेर ले गेया, होर की करदा?'



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिलजीत की तरफ से पोस्ट की गई एडिटेड फोटो (बाएं) और ऑरिजिनल फोटो, जिसमें इवांका अकेली बैठी हैं। (दाएं)


from Dainik Bhaskar /punjab/jalandhar/news/punjabi-artist-diljit-dosanjh-took-to-social-media-by-editing-the-photo-of-trumps-daughter-ivanka-126880842.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via