Tuesday, December 31, 2019

5 महीने बाद घाटी में मोबाइल एसएमएस और सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवा शुरू, 4 अगस्त से बंद थी सर्विस

जम्मू. मंगलवार आधी रात से जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है। इस केंद्र शासित प्रदेश मेंअनुच्छेद 370 हटाने से एक दिन पहले 4 अगस्त को लैंडलाइन और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। हालांकि, इस फैसले के हफ्ते भर के भीतर जम्मू में मोबाइल इंटरनेट छोड़कर, बाकी सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं। लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड सेवा कई चरणों में शुरू की गईं।

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया, ‘‘31 दिसंबर की आधी रात से केंद्र शासित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इसके अलावा कश्मीर में मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा चालू कर दी गई है।’’ हालांकि, घाटी में मोबाइल इंटरनेट और प्री-पेड सेवा अभी शुरू नहीं की गई है। उन्होंने जानकारी दी किछात्रों, व्यापारियों, ठेकेदारों और सरकारी मुलाजिमों के लिए 10 दिसंबर से मशीन आधारित एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई थी। कई स्थानों पर हॉट-स्पॉट पॉइंट्स भी शुरू किए गए थे।

कश्मीर जिले में इंटरनेट सुविधा के लिए 900 हॉट-स्पॉट पॉइंट्स बनाए गए थे

अकेले कश्मीर जिले के पर्यटक स्थलों, होटलों मेंऐसे 900 पॉइंट्स और विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। अब तक 6 लाख लोग इस सुविधा का फायदा ले चुके हैं। लेकिन पूरी तरह से एसएमएस सेवा शुरू होने में अभी वक्त लगेगा।

रोहित कंसल ने कहा- जल्द स्कूलों में भी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की जाएगी
रोहित कंसल ने आगे कहा, ‘‘अभी इंटरनेट सेवाएं कब शुरू होंगी, इस पर फैसला नहीं लिया गया है। यह मुद्दा सरकार के संज्ञान में है। हालात सुधरने के साथ इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों में भी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की जाएगी।

स्थानीय प्रशासननजरबंद किए गए नेताओं की रिहाईका फैसला लेगा : रोहित कंसल
नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई पर फैसला लेगा। लगातार हालात की समीक्षा की जा रही है। कुछ लोगों को रिहा भी किया गया है।’’ सोमवार को 5 नेताओं को श्रीनगर के विधायक हॉस्टल से छोड़ा गया। यह सभी 5 अगस्त से नजरबंद थे। हालांकि, पूर्व मुख्य मंत्री फारुक अब्दुल्ला, ओमर अब्दुल्ला और महबूबी मुफ्ती अभी भी नजरबंद हैं।

केंद्र सरकार से इसी साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रोहित कंसल ने कहा- कश्मीर में पूरी तरह इंटरनेट सेवा शुरू करने का फैसला जल्द होगा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/kashmir-sms-facility-for-all-mobile-phones-internet-services-at-govt-hospitals-resume-126409830.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via