Saturday, January 4, 2020

दिल्ली में अगले दो दिनों में बारिश होने की आशंका; हिमाचल में बारिश-बर्फबारी शुरू, भोपाल में कड़ाके की ठंड जारी

दिल्ली/भोपाल/शिमला/श्रीनगर. राजधानी दिल्ली में आज का तापमान 8.4° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश होने की आशंकी जताई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने तथा उत्तर पूर्वी सर्द हवा के चलने से भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अन्य कई इलाकों में कड़ाके की ठंड फिर शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में 6 तथा 7 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया। शिमला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई।

मध्य प्रदेश: भोपाल में शनिवार को सबसे ठंडा दिन दर्ज
भोपाल में शनिवार को दिन का तापमान 3.5° लुढ़ककर 17° पर पहुंच गया और रात का तापमान भी 3° लुढ़क गया। यह प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां का तापमान पंचमढ़ी से 3.8° कम रहा। भोपाल में इससे पहले पिछले महीने दिन का तापमान 17.3° दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल सहित पूरे राज्य में रविवार से रात के तापमान में 2 से 3° तक गिरावट हो सकती है। 8 जनवरी से बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली: सोमवार से बारिश की आशंका
राजधानी में शनिवार को गुनगुनी धूप निकली। यहां का न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.6° दर्ज किया गया। प्रदूषण स्तर में आंशिककमी आई। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 336 रहा जो कि शनिवार के346 से 10 अंक कम रहा।शुक्रवार को इसका स्तर352 परथा। मौसम विभाग ने 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच बारिश की आशंका जताई है। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 21° और 7° के आसपास रहने की संभावना है।

हिमाचल: अगले दो दिनों तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
शिमला, मनाली और कुल्लू में बर्फबारी शुरू हो गई, इसके बाद पर्यटक लुत्फ लेने के बाद सड़कों पर उतर आए। शनिवार को कुल्लू के रोहतांग दर्रे में डेढ़ फुट तक बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई। बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है। 80 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बर्फबारी की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है। इससे मौसम के ज्यादा खराब होने की आशंका है।

राजस्थान: कोहरे के कारण तीन दिन में 14 फ्लाइट्स डायवर्ट
राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है। जयपुर में कोहरे छाने के कारण हर दिन फ्लाइट्स विलंब से चल रही है या उसे डायवर्ट की जा रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
देश भर में कड़ाके की ठंड चल रही है।


from Dainik Bhaskar /national/news/weather-updates-today-cold-wave-maximum-temperature-in-new-delhi-and-all-states-126441457.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via