Thursday, January 2, 2020

नीरव मोदी की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की अदालत में पेशी होगी

लंदन. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की आज लंदन की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी होगी। नवंबर में पेशी के वक्त नीरव ने धमकी दी थी कि भारत प्रत्यर्पण हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। उसके वकीलों ने यह दलील भी दी कि उनके क्लाइंट पर जेल में तीन बार हमला हो चुका, वह डिप्रेशन में है।

विशेष अदालत नीरव को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर चुकी

नीरव मार्च 2019 से लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी। नीरव की जमानत अर्जी 5 बार खारिज हो चुकी। भारतीय एजेंसियां नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। मई में नीरव के प्रत्यर्पण का मुकदमा शुरू होगा। मुंबई स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने 5 दिसंबर को नीरव को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। यानी अब नीरव की संपत्तियां जब्त की जा सकेंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नीरव मोदी लंदन में। (फोटो मार्च 2019 की है, भारत से भागने के बाद नीरव पहली बार दिखा था।)


from Dainik Bhaskar /business/news/nirav-modi-london-uk-westminster-court-video-conferencing-hearing-today-news-updates-126411420.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via