
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपने 5 साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि हमने इस दौरान 6 गेंदबाजों और 4 बल्लेबाजों का बेंच स्ट्रेंथ तैयार किया है। ये सभी 10 खिलाड़ी आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।टीम की बल्लेबाजी की बेंच स्ट्रेंथ के बारे में उन्होंने कहा,‘‘दो बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि 2 ने पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। अगर आप सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली है, उनके अलावा मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियंक पांचाल हैं।ये सभी किसी भी दिन भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। हमने इंडिया-ए के दौरों के जरिए इन्हें तैयार किया है।’’
वहीं, गेंदबाजोंके बारे में चीफ सिलेक्टर ने कहा, ‘‘हमारे पास नवदीप सैनी, आवेश खान, बासिल थम्पी, संदीप वॉरियर, इशांत पोरेल और मोहम्मद सिराज हैं।हर स्लॉट के लिए बेंच तैयार है। मुझे यकीन है कि यह सभी प्रारूपों में भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेगा।’’
नवदीप ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया
नवदीप सैनी ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है। वे भारत के लिए 5 टी-20 भी खेल चुके हैं। इस गेंदबाज की बदौलत दिल्ली 2017-18 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचीं। तब सैनी ने 34 विकेट लिए थे। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान पर भी सिलेक्टर्स की नजर है। वे 2018 में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नेट्स पर गेंदबाजी करने के लिए गए थे। पिछले साल विश्व कप के दौरान भी आवेश टीम इंडिया के साथ थे।
प्रियंक पांचाल की बदौलत गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती
प्रियंक और अभिमन्यु पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में गुजरात और बंगाल के लिए अच्छा कर रहे हैं। पांचाल ने 2016-17 के घरेलू सीजन में 1310 रन बनाए थे। उनकी बदौलत गुजरात पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन भी बना। इसी दौरान उन्होंने पंजाब के खिलाफ करियर की सबसे बड़ी 314 रन की पारी खेली। वहीं, बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 मैच में 861 रन बनाए। गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ उनकी 183 रन की पारी की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड 322 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
पृथ्वी शॉ ने डोपिंग बैन से वापसी के बाद मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाया
इन दोनों के अलावा पृथ्वी शॉ भी बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह बना सकते हैं। डोपिंग बैन से लौटनेके बाद इस बल्लेबाज ने अपनी टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया।भारतीय टीम को इस साल जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरा करना है। वहीं, अक्टूबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप भी है। ऐसे में ये बेंच स्ट्रेंथ आगामी दौरों पर टीम इंडिया की मुश्किलें कम कर सकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SQASii
via
No comments:
Post a Comment