Saturday, January 4, 2020

भारत ने जताया कड़ा विरोध, कहा-उपद्रवियाें पर कार्रवाई करे पाक

नई दिल्ली/इस्लामाबाद .सिखाें के पवित्र धर्मस्थलाें में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना का भारत ने कड़ा विराेध किया है। विदेश मंत्रालय ने उपद्रवियाें पर पाकिस्तान से कार्रवाई करने काे कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "भारत पवित्र स्थान को नष्ट करने और उजाड़ने के इन कामों की कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं।' इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब प्रांत के प्रांतीय अधिकारियों ने सूचित किया है कि ननकाना साहिब शहर में शुक्रवार को दो मुस्लिम समूहों के बीच हाथापाई हुई थी। इस संघर्ष में गुरुद्वारा को काेई नुकसान नहीं हुअा। पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ननकाना साहिब से भास्कर के लिएशाह जमाल
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के बाद से सिख समुदाय खाैफ में है। गुरुद्वारे के अासपास करीब 250 सिख परिवार रहते हैं। शुक्रवार शाम जब कट्टरपंथी मुस्लिमाें की भीड़ गुरुद्वारे पर हमला कर रही थी, उस दौरान ज्यादातर सिख परिवार घराें में दुबके रहे। हर पल डर सता रहा था कि दंगाई भीड़ कहीं घरों पर हमला न कर दे। हमले के वक्त गुरुद्वारे में फंसे मुख्य ग्रंथी दया सिंह अाैर श्रद्धालुअों की ताे जान ही अटकी रही। इनमें से कुछ श्रद्धालु भारत अाैर कनाडा के भी थे। पथराव कर रही भीड़ गुरुद्वारे का मुख्य दरवाजा ताेड़ने की काेशिश कर रही थी। दया सिंह ने कहा, ‘हम सब डरे हुए थे। हर कोई जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था। काेई कमरे में, काेई बाथरूम में तो काेई गैराज में छिपा। गनीमत है कि न दरवाजा टूटा अाैर न काेई घायल हुअा। यह बुरे सपने जैसा था।’ सिख काॅलाेनी में भी हालात कुछ एेसे ही थे। काॅलेज छात्र महेंद्र सिंह ने कहा, ‘शाम काे एकाएक पापा ने मुझे फाेन किया। शेष पेज 10 पर



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिखाें के पवित्र धर्मस्थलाें में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना का भारत ने कड़ा विराेध किया


from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/india-expressed-strong-opposition-said-pakistan-should-take-action-on-nuisances-126434542.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via