
वॉशिंगटन. ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी संस्थानों में पाकिस्तानी सैनिकों के लिए अपने सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और मजबूत होगा। पिछले साल अगस्त 2018 में अमेरिका ने अपने देश में पाकिस्तानी सैनिकों के प्रशिक्षण पर रोक लगा दिए थे। पाकिस्तान और मॉस्को के बीच सैनिकों को रूस के रक्षा केंद्रों में प्रशिक्षण की अनुमति के लिए हुए समझौते के बाद ट्रम्प प्रशासन ने यह कदम उठाया था।
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो नेपाकिस्तानी सेना प्रमुखबाजवा से बात की
अमेरिकी कार्रवाई में शुक्रवार को ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ फोन पर बात की औरक्षेत्र के हालातों पर चर्चा की।
#Pakistan's Chief of Staff General Bajwa and I spoke today about U.S. defensive action to kill Qassem Soleimani. The #Iran regime’s actions in the region are destabilizing and our resolve in protecting American interests, personnel, facilities, and partners will not waver.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) January 3, 2020
इसके बाद दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया- राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (आईएमईटी) को मंजूरी दे दी है।
To strengthen mil2mil cooperation on shared priorities & advance US national security, @POTUS authorized the resumption of International Military Education and Training #IMET for Pakistan. The overall security assistance suspension for Pakistan remains in effect. AGW
— State_SCA (@State_SCA) January 3, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rRtxE0
via
No comments:
Post a Comment