Wednesday, January 1, 2020

तमिल लेखक नेल्लई कन्नन गिरफ्तार; केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्‌डी ने कहा- यदि हिंदू भारत नहीं आएंगे तो क्या इटली जाएंगे

चेन्नई/वाराणसी/नई दिल्ली. तमिल लेखक नेल्लई कन्नन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान करने के आरोप में पेराम्बलूर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, 29 दिसंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाषण देने के बाद उनपर मामला दर्ज किया गया था। भाजपा प्रवक्ता नारायणन थिरुपाठी ने कहा, “कन्नन द्वारा की गई टिप्पणी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जिंदगी के लिए खुली धमकी है और हिंसा, धमकी और हत्या के लिए उकसाने का प्रयास है।”

उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी ने बुधवार को कहा कि यदि हिंदू भारत नहीं आएंगे तो क्या इटली जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक रूप से सताए गए भारतीय स्वाभाविक रूप से भारत आना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “आप प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? किसके खिलाफ कर रहे हैं? यदि हिंदू पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे। वे इटली तो जाएंगे नहीं! सिख इटली नहीं जाएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें शरण दें और नागरिकता प्रदान करें।”

जामिया के एल्युमिनाई ने कैंडल मार्च निकाला

वहीं,जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एल्युमिनाई एसोसिएशन ने बुधवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जामिया नगर में कैंडल मार्च निकाला। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी अपने हाथों में कैंडल लेकर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और देशभक्ति गीत गाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष फराज ने कहा, “हम इस कानून के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं और जब तक इस कानून के खिलाफ सरकार कदम नहीं उठाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।” एक अन्य छात्र ने कहा, देश भर के एल्युमिनाई यहां इकट्‌ठा हुए हैं और हम अन्य लोगों से भी सपोर्ट करने का अनुरोध करते हैं।

पिछले साल 12 दिसंबर को सीएए देशभर में लागू हुआ था

पिछले साल 12 दिसंबर को सीएए लागू होने के बाद से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। नए कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और इसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान किया जाना है। इस कानून के तहत उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तमिल लेखक नेल्लई कन्नन और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी।


from Dainik Bhaskar /national/news/tamil-writer-nellai-kannan-arrested-union-minister-kishan-reddy-said-if-hindus-do-not-come-to-india-will-they-go-to-italy-126411192.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via