Wednesday, January 1, 2020

अमित शाह 3 जनवरी को जोधपुर में सीएए के समर्थन में सभा करेंगे, जवाब देने के लिए गहलोत भी पहुंचेंगे गृहनगर

जोधपुर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर फोर सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर शुक्रवार कोभाजपाअध्यक्ष औरकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में एकमात्र सभा को जोधपुर में संबोधित करेंगे। पहले यह सभा जयपुर में होना प्रस्तावितथी। माना जा रहा है किसीएए औरएनआरसी के धुर विरोधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके घर में घेरने की रणनीति के तहत सभा का स्थान बदला गया है। वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत भी शाह की चुनौती का मुकाबला करने शुक्रवार को जोधपुर आ रहे हैं। पूरे दिन उनका शहर में व्यस्त कार्यक्रम है। ऐसे मेंकड़ाके की सर्दी के बीचजोधपुरमें राजनैतिक गरमाहट भरा माहौल देखने को मिलेगा।

अमितशाहभाजपा की ओर से देशभर में जनजागरण की कमान संभाल रहे हैं।भाजपा ने पूरे देश मेंशाह की 30जनसभाओं की योजना तैयार की है। शाह कीपहली सभा कोलकाता में हो चुकी है। अब दूसरी सभा शुक्रवार को जोधपुर में होगी। मुख्यमंत्री गहलोत को उनके घर में ही घेरने और जोधपुर में पाक विस्थापितों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर जयपुर के बजाय जोधपुर में शाह की सभा तय की गई। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अगुवाई में पार्टी संगठन पूरे जोश के साथ सभा को सफल बनाने में जुटा है। पार्टी संगठन सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

गहलोत भी जोधपुर मेंरहेंगे
सीएए व एनआरसी का खुलकर विरोध करने के कारण गहलोत भाजपा नेतृत्व के निशाने पर हैं। ऐसे में अपने गृहनगर में शाह की रैली का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत भी शुक्रवार को जोधपुर आ रहे हैं। शहर में वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वे आमजन से भीमुलाकात करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देशभर में सीएए को लेकर जनजागरुकता अभियान में सभाएं कर रहे हैं।


from Dainik Bhaskar /rajasthan/jodhpur/news/shah-will-surround-cma-and-nrc-in-janajagaran-sabha-gehlot-will-also-reach-his-hometown-to-answer-126411324.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via