
सिलिगुरी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार काे भारत और पाकिस्तान की तुलना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत। हर मुद्दे पर आप पाकिस्तान का संदर्भ क्यों देते हैं? उन्होंने सिलीगुरी में नागरिकता कानूनी के खिलाफ निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
ममता ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, यहां की संस्कृति और विरासत समृद्ध है। प्रधानमंत्री हमेशा हमारे देश की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं? एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर बात नहीं करते बल्कि शरणार्थियों के लिए लाए गए नागरिकता कानूनन का विरोध कर रहे हैं।
एनआरसी पर जानबूझकर भ्रम फैला रही भाजपा: ममता
उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि आजादी के 70 साल के बाद लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। ममता ने कहा कि भाजपा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स(एनआरसी) के मुद्दे पर जानबूझ कर भ्रम पैदा कर रही है। इसके नेता इस मुद्दे पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य मंत्री कह रहे हैं इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/mamata-banerjee-slams-narendra-modi-at-rally-in-siliguri-are-you-prime-minister-of-india-or-ambassador-of-pakistan-126425923.html
via
No comments:
Post a Comment