Friday, January 10, 2020

easysara.wordpress.com

रांची.उग्रवादियाें काे टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने शुक्रवार को रांची के एक व्यवसायी सुदेश केडिया अाैर मुसाबनी के ट्रांसपोर्टर अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली व मगध कोयला परियोजना से खनन, व्यवसाय व ट्रांसपोर्टिंग में टेरर फंडिंग मामले की जांच एनआईए कर रही है। रांची के सुदेश केडिया रातू रोड में रहते हैं। जबकि दूसरा आरोपी अजय कुमार सिंह पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी के हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों को एनआईए के विशेष जज नवनीत कुमार की काेर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्हें 13 जनवरी को फिर काेर्ट में पेश किया जाएगा। सुदेश केडिया का नाम पहली बार सामने आया है। पहले इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। उस समय दर्ज प्राथमिकी में सुदेश केडिया का नाम नहीं था। बाद में एनआइए की जांच में उसका नाम अाया। केडिया पर लेवी वसूली की प्लानिंग अाैर बंटवारे में सक्रिय भूमिका निभाने का अाराेप है।

23 अगस्त 2019 को 9 के खिलाफ तय हुअा था अाराेप
टेरर फंडिंग मामले में 23 अगस्त 2019 को आधुनिक पावर के जीएम संजय जैन, ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू, सीसीएल कर्मी सुभान खान, टीएसपीसी नक्सली बिंदेश्वर गंझू, प्रदीप राम, अजय सिंह भोक्ता, विनोद गंझू, मुनेश गंझू व बीरबल गंझू के विरुद्ध आरोप तय किया गया था। ये सभी जेल में हैं। एनआइए ने इस मामले में कुल 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। पांच फरार थे। दो और गिरफ्तार हो गए।

पांच साल से कोयला व्यापार से जुड़े हैं केडिया
सुदेश केडिया पांच सालं से कोयला व्यापार से जुड़े हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से अानेवाले सुदेश केडिया कुछ साल पहले तक ट्रांसपोर्ट और मोटर पार्ट्स के व्यवसाय से जुड़े थे। कोयला व्यवसाय में अाने के बाद उनके पास काफी पैसा अाने की चर्चाएं होने लगीं।

क्या है पूरा मामला
टंडवा थाने में दर्ज प्राथमिकी 22/18 को एनआईए ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू की थी। यह मामला सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय को लेकर लेवी वसूली से संबंधित है। एनआईए ने सीसीएल कर्मी सुभान खान सहित 14 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लिखा था कि टीएसपीसी को लेवी देने के लिए ऊंची दर पर मगध व आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला ढुलाई का ठेका लिया गया था। इसमें टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण जी ने अनुशंसा की थी और ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को ठेका मिला था। इसमें मिली राशि का बड़ा हिस्सा टीएसपीसी को जाता था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुदेश केडिया को गिरफ्तार कर ले जाती एनआईए की टीम।


from Dainik Bhaskar /jharkhand/ranchi/news/ranchi-businessman-sudesh-kedia-and-2-arrested-in-terror-funding-case-126484372.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via