
वॉशिंगटन. वर्ल्ड बैंक ने भी 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 5% कर दिया। पिछला अनुमान 6% का था। वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनियों की क्रेडिट ग्रोथ में कमजोरी आगे भी जारी रहने की आशंका है। हालांकि, वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष (2020-21) में देश की जीडीपी ग्रोथ 5.8% पहुंच सकती है।
बजट एक फरवरी को आएगा, सरकार के सामने ग्रोथ की चुनौती होगी
वर्ल्ड बैंक के अनुमान से एक दिन पहले सरकार ने भी 5% ग्रोथ का ही अनुमान जारी किया था। इससे पहले दिसंबर में आरबीआई ने भी यही उम्मीद जताई थी। जीडीपी ग्रोथ में कमी को देखते हुए बजट में ऐसी घोषणाओं के आसार बढ़ गए हैं जिनसे ग्रोथ में तेजी आए।
चीन की जीडीपी ग्रोथ5.9% रह सकती है
वर्ल्ड बैंक के मुताबिक ग्लोबल ग्रोथ 2.5% रह सकती है। अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ घटकर 1.8% रहने के आसार हैं। क्योंकि, अमेरिका-चीन के बीच पिछले साल चले ट्रेड वॉर और आगे भी अनिश्चितताओं की वजह से ग्रोथ घटेगी। चीन की आर्थिक विकास दर 5.9% रह सकती है। पिछले साल 6.1% थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /business/news/growth-in-india-is-projected-to-decelerate-to-five-per-cent-in-2019-2020-says-world-bank-126475287.html
via
No comments:
Post a Comment