
मस्कट.ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का शुक्रवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया।रॉयल कोर्ट ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।काबूस 1970 में अपने पिता सईद बिन तैमूर का तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज हुए थे।काबूस आधुनिक अरब दुनिया में सबसे लंबे समय तक(50 साल) राज करने वाले सुल्तान थे। रॉयल कोर्ट के दीवान ने सुल्तान काबूस के निधन पर 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।
काबूसपिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे। काबूस ने अपने पीछे कोई वारिस नहीं छोड़ा। वेअविवाहित थे, उनकी कोई संतान या भाई नहीं था। ऐसे में देश की सत्ता किसके हाथ में होगी, यह स्पष्ट नहीं है। ओमान के संविधान के अनुसार, शाही परिवार को सिंहासन के खाली होने के तीन दिनों के भीतर उत्तराधिकारी का चयन करना अनिवार्य है। यदि शाही परिवार किसी एक नाम पर सहमत नहीं होता है तो काबूस द्वारा लिखे पत्र के मुताबिक किसी व्यक्ति को उत्तराधिकारी बनाया जाएगा। नए उत्तराधिकारी को शाही परिवार का सदस्य होने केसाथ परिपक्व, तर्कसंगत और ओमान के मुस्लिम माता-पिता का वैध पुत्र होना चाहिए।
सुल्तान ओमान में सर्वोच्च पद है और वह सभी बड़े ओहदा संभालता है
स्थानीय विशेषज्ञों का मानना है कि 80 से ज्यादा लोग इस योग्यता को पूरी कर रहे हैं, लेकिनअसद बिन तारिक(65) के नाम पर सहमति बन सकती है। तारिक को 2017 में अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामले में उपप्रधानमंत्री बनाया गया था। इसके अलावा संस्कृति मंत्री हैथम बिन तारिक अल सईद और ओमान के पूर्व नौसेना कमांडर शिहाब बिन तारिक अल सईद का नाम शामिल है।
सुल्तान ओमान में सर्वोच्च पद है।वह प्रधानमंत्री, सेना कासुप्रीम कमांडर, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री जैसीजिम्मेदारियां भी संभालता है। काबूस के व्यक्तित्व को करिश्माई और दूरदर्शी माना जाता था। वेओमान में काफी लोकप्रियथे,लेकिनउन्होंने भी विरोधी स्वरों को दबा दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35I9Dtd
via
No comments:
Post a Comment