Wednesday, January 8, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा पर भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि विचारकों का एक धड़ा यूनिवर्सिटी के वातावरण में जहर घोल रहा है। उन्होंने इन विचारकों की तुलना सांपों की एक विशेष प्रजाति से की। उमा ने कहा कि ऐसे सांप संख्या में तो कम हैं, लेकिन बहुत जहरीले होते हैं। हमें समाधान निकालकर उन्हें ठीक करना होगा।

जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कुछ नकाबपोशों ने डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था, इसमें 30 से ज्यादा छात्र और शिक्षक जख्मी हो गए थे। छात्र संध अध्यक्ष आइशी घोष को भी चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा से पहले यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आइशी को भी आरोपी बनाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

छात्र संघ ने जेएनयू में हिंसा के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया था। केंद्र सरकार ने हिंसा की आलोचना की थी। जेएनयू में पढ़ाई कर चुके विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों से कैंपस में शांति बनाए रखने की अपील की है। इस हिंसा के खिलाफ देशभर की कई यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किया था।

दीपिका की छपाक का बहिष्कार करें: भाजपा विधायक
पिछले हफ्ते मुंबई में छात्रों के प्रदर्शन में सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज और दिया मिर्जी समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। इनमें दीपिका पादुकोण मंगलवार को अचानक जेएनयू पहुंच गईं और छात्र संघ अध्यक्ष आइशी से मिलीं। इसे लेकर कई भाजपा नेताओं ने दीपिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने दीपिका की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की अपील की है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भाजपा नेता उमा भारती। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/bjp-leader-uma-bhartis-snake-analogy-on-jnu-violence-126474980.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via