
इस्लामाबाद. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पाकिस्तान के सभी प्रांतों में डीराईव्ड पोलियोवायरस टाइप-2 के लगातार बढ़ते प्रकोप और वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप-1 के खतरे को देखते यात्रा प्रतिबंधों को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिकडब्ल्यूएचओ ने सिफारिश की कि पाकिस्तान में पोलियो के रोकथाम कार्यक्रम और रणनीति को तुरंत शुरू करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और नाईजीरिया जैसे देशों में यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है।
डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान में यात्रा प्रतिबंध को विस्तारित करने का निर्णय अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम की आपातकालीन समिति की सिफारिशों पर लिया।कुछ दिन पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी। 2019 में पोलियो वायरस के 134 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2018 में यह संख्या सिर्फ 12 थी। सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, “हाल के वर्षों में हुई प्रगति बिल्कुल उलट दिखाई देती है। समिति के आकलन के मुताबिक 2014 के बाद से पोलियो वायरस के अंतरराष्ट्रीय प्रसार का खतरा सबसे अधिक बढ़ा है।”
भारत 2014 में पोलियोमुक्त घोषित हुआ था
डब्लूएचओ ने भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के 11 देशों को 27 मार्च 2014 को पोलियोमुक्त घोषित किया था। इसमें बांग्लादेश, भूटान, कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड और तिमोर-लेस्ते शामिल थे। हालांकि बाद में भारत में छिट-पुट पोलियो के मामले सामने आए थे। डब्ल्यूएचओ ने सबसे पहले 1994 में अमेरिका को, 2000 में पश्चिमी प्रशांत (वेस्टर्न पैसिफिक) जोन को और 2002 में यूरोपीय क्षेत्र को पोलियोमुक्त घोषित किया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/who-extends-travel-restrictions-to-pak-amid-polio-resurgence-126491309.html
via
No comments:
Post a Comment