Thursday, January 9, 2020

easysara.wordpress.com

श्रीनगर. भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर 15 अन्य देशों के राजनयिकों के साथ गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। सभी राजनयिकों का आज दूसरे दिन जम्मू में सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है। दो दिवसीय कश्मीर दौरे के दौरान कल पहले दिन दल को 15 कॉर्प्स हेडक्वार्टर ले जाया गया। यहां सेना के अधिकारियों ने कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों के अलावा दल ने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ अल्ताफ बुखारी से भी मुलाकात की। इस दौरान, पीपुल्स डेमेक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 8 नेताओं ने भी राजनयिकों से मुलाकात की और राज्य के हालात के बारे में बताया।

राजनयिकों के दल से नेताओं की मुलाकात पर पीडीपी ने ने दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जफर इकबाल, कमर हुसैन, जावेद बेग, अब मजीब पाडरू, रजा मंजूर और रहीम राठेर को पार्टी से निकाल दिया। अमेरिका के अलावा दल में वियतनाम, बांग्लादेश, मालदीव, दक्षिण कोरिया, टोगो, फिजी, नॉर्वे, अर्जेंटीना, मोरक्को, नाइजीरिया, फिलीपींस, नाइजर, पेरू, गुयाना और जाम्बिया के राजनयिक मौजूद थे। सैन्य अधिकारियों ने इस दल को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुरक्षा के हालात की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सिविल सोसाइटी के सदस्यों और कुछ पत्रकारों से भी मुलाकात की।

राजनयिकों के दौरे को निर्देशित कहना निराधार- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने राज्य के हालात सामान्य बनाने के लिए क्या कोशिशें कीं, यह बताने के लिए राजनयिकों के दल को कश्मीर भेजा गया है। इस दौरे को निर्देशित कहना निराधार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इसी तरह का अगला दौरा भी करवाया जा सकता है और इसमें यूरोपियन यूनियन के सदस्यों को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दौरे पर गया मौजूदा दल सुरक्षा अधिकारियों, राजनेताओं, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स और मीडिया से मुलाकात कर रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए ही इस दौरे का कार्यक्रम बनाया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सभी राजनयिकों का आज जम्मू में सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।


from Dainik Bhaskar /national/news/16-envoys-arrive-in-jk-on-friday-on-a-two-day-visit-to-jammu-and-kashmir-126481110.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via