Thursday, February 6, 2020

easysara.wordpress.com

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे के क्वार्टरफाइनल में दो बड़े उलटफेर हुए। बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एथलेटिक बिल्बाओ ने शुक्रवार को बार्सिलोना को 1-0 से हराया। मैच में बार्सिलोना के ही सर्जियो बस्केट्स ने 90+3वें मिनट आत्मघाती गोल किया। वहीं, गुरुवार को रियाल मैड्रिड को रियाल सोसियाडैड ने 4-3 से शिकस्त दी। दोनों विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

रियाल मैड्रिड के लिए मर्सेलो विएरा (59वें मिनट), रोड्रिगो (81वें मिनट) और नाचो (90+3वें मिनट) में गोल किए। वहीं, सोसियाडैड की ओर से एलेक्जेंडर इसाक ने दो गोल 54वें और 56वें मिनट में किए। इनके अलावा मार्टिन ओडेगार्ड ने 22वें औरमिकेल मेरिनो ने 69वेंमिनट में गोल किया।सोसियाडैड के एंडोनी गोरोसबेल को 90+5वें मिनट में रेड कार्ड मिला था।

रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर
स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लीगा’ की अंक तालिका में रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर काबिज हैं। मैड्रिड ने 22 में से 14 मैच जीतकर 49 अंक हासिल किए। टीम ने 1 मैच हारा, जबकि 7 ड्रॉ रहे। वहीं, बार्सिलोना के 46 पॉइंट हैं। उसने 22 में से 14 मैच जीते और 4 हारे। टीम ने 4 मुकाबले ड्रॉ खेले।

ला लिगा में सोसियाडैड और बिल्बाओ टॉप-5 से बाहर
वहीं, रियाल सोसियाडैड और एथलेटिक बिल्बाओ अंक तालिका में 8वें और 9वें स्थान पर हैं। सोसियाडैड ने 22 में से 10 मैच जीते, 8 हारे हैं। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम के 34 अंक हैं। जबकि बिल्बाओ 22 मैच में 31 पॉइंट हैं। टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की, 5 हारे हैं। 10 मैच ड्रॉ खेले।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आत्मघाती गोल के बाद बार्सिलोना के लियोनल मेसी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tFk180
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via