Thursday, February 6, 2020

easysara.wordpress.com

रामगढ़. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के रामगढ़ स्थित एक सरकारी स्कूल के दौरे पर मजेदार वाकया हुआ। यहां बच्चों ने उन्हें आसान सवालों के उल्टे जवाब देकर चौंका दिया। महतो रामगढ़ के गोला ब्लॉक स्थित कोइया गांव में स्कूल का हाल जानने पहुंचे थे। यहां जब उन्होंने सातवीं क्लास के बच्चों से पूछा कि राज्य का शिक्षा मंत्री कौन है, तो उन्हें जवाब मिला हेमंत सोरेन। इतना ही नहीं जब महतो ने बच्चों से मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो छात्रों ने चिल्लाकर अमित शाह का नाम लिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्कूल की हेडमास्टर कलावती सोनी के मुताबिक, बच्चों को शिक्षा मंत्री के नाम के बारे में ज्यादा नहीं पता था, क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही पद संभाला है। सोनी ने अपने बचाव में कहा कि मंत्री के स्कूल दौरे के दौरान वे भी छुट्टी पर थीं। बताया गया है कि स्कूल में करीब 90 छात्र और 4 टीचर्स हैं।

रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह के मुताबिक, खराब शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल पर जांच बैठाई गई है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ एजुकेशन सुशील कुमार इस घटना की जांच करेंगे और जल्द प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। दूसरी तरफ महतो ने इस घटना के बाद कहा कि वे इसी तरह अलग-अलग स्कूलों का औचक निरीक्षण जारी रखेंगे। उन्होंने 28 जनवरी को ही मंत्री पद की शपथ ली थी। इसके एक दिन बाद उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जगरनाथ महतो ने 28 जनवरी को शपथ ली, वे लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/jharkhand-education-minister-jagarnath-mahto-stunned-when-students-told-him-amit-shah-is-chief-minister-126695295.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via