
मंदसौर (मध्य प्रदेश). यहां के एक प्राइवेटस्कूल के वार्षिकोत्सव में 12 साल के छात्र ने शहीद भगत सिंह नाटक में अंग्रेज सिपाही का रोल किया। प्रियांशु पिता के कहने पर शिक्षकों ने उसे1 फरवरी को नाटक में शामिल किया था। इसके अलगे दिन रविवार दोपहर को उसने भगत सिंह की भूमिका निभाते हुए फांसी पर लटकने का सीन करने की कोशिश की। इस दौरान दुर्घटनावश फंदा लगा और बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, प्रियांशु ज्ञानसागर स्कूल में पढ़ाई करता था। वह खेत पर बनेटपरेमें अपने नाटक का वीडियाे देख रहा था। यहां उसने फांसी का सीन करने के लिएबल्ली पर रस्सी डाली। वह जिस खटिया पर खड़े होकर यह सीन कर रहा था वह दूसरी ओर से उठ गई और संतुलन बिगड़ने से फंदे पर झूूल गया। कुछ देर बाद वहीं काम कर रहे प्रियांशु के चाचा भारत लाल ने उसे देखा, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस को मौके पर एक मोबाइल मिला है, जिसमें भगत सिंह पर आधारित नाटक का वीडियो था।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था प्रियांशु
स्कूल के प्राचार्य अरुण जैन ने बताया कि प्रियांशु के पिता विनोद मालवीय सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। प्रियांशु तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, लेकिन वह स्कूल कम ही आता था। उसके पिता के कहने पर ही हमने उसे नाटक में अंग्रेज सिपाही का रोल दिया था। नाटक में भी फांसी वाला कोई सीन नहीं था। प्रियांशु के मन में यह बात कहां से आई, यह हमारी भी समझ से परे है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2upMgrv
via
No comments:
Post a Comment