Saturday, February 8, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली.श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों के बीच रक्षा सहयोग और सुरक्षा पर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ ही अन्य संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बात हुई। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी उनसे मुलाकात की और दोनों राष्ट्रों के बीच विकास में साझेदारी पर सहमति बनाने पर चर्चा की। उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

महिंदा राजपक्षे शुक्रवार को अपने पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। वे पिछले साल नवम्बर में श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे। इसके बाद उनका यह पहला भारत दौरा है। राजपक्षे श्रीलंका के राष्ट्रपति गौतबया राजपक्षे के भाई हैं और प्रधानमंत्री बनने से पहले 2005 से 2015 के बीच राष्ट्रपति के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

भारत और श्रीलंका अच्छे दोस्त: मोदी

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत और श्रीलंका पड़ोसी होने के साथ अच्छे मित्र भी हैं। हमारे सामान्य संबंधों को साझा करते हैं। हमारे क्षेत्र में आतंकवाद बड़ी समस्या है, हम दोनों इससे बहादुरी से लड़ा है। हम आतंक के खिलाफ अपने सहयोग और बढाएंगे। आज हमारे बीचश्रीलंका में संयुक्त आर्थिक पारियोजनाओं के साथ ही व्यापार और निवेश बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। हमने जन संपर्क बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने पर बात की। हमारे बीच तमिल मुद्दे पर खुली चर्चा हुई। मुझे उम्मीदहै कि वे तमिल लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Narendra Meets Mahinda Rajapaksa | Narendra Modi Sri Lanka PM Mahinda Rajapaksa Meeting Today News Updates On India Sri Lanka ties


from Dainik Bhaskar /national/news/narendra-modi-sri-lanka-pm-mahinda-rajapaksa-meeting-today-news-updates-on-india-sri-lanka-ties-126704317.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via