
विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर एक पहल की है। इसके तहत राजमुंदरी मे देश का पहला ‘दिशा’ महिला पुलिस स्टेशन खोला गया है। आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। राज्य में 18 ‘दिशा’ पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ये पुलिस स्टेशन 24 घंटे कार्य करेंगे। दिशा कंट्रोल रूम भी 24 घंटे काम करेंगे। इसके लिए 52 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
महिला पुलिस स्टेशन का नाम तेलंगाना में पिछले साल जिंदा जली दुष्कर्म पीड़िता दिशा के नाम पर रखा गया है। डीजीपी गौतम सवांग ने बताया कि तेलंगाना में दिसंबर में हुए ‘दिशा’ दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद सीएम ने दिशा एक्ट लाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था- ‘दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को 21 दिन में मौत की सजा दिलाने के लिए दिशा एक्ट 2019 कानून बनाया जाएगा।’ आंध्र सरकार ने एपी दिशा एक्ट-2019 प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति के पास भेजा था।’
Andhra Pradesh Chief Minister @YsJagan who opened the first #Disha police station in Rajahmundry in India for women safety. #DishaPoliceStation#YSJaganLaunchesDishaApp
— 🎭Yeswanth(యశ్వంత్) 💫 (@yeswanth86) February 8, 2020
pic.twitter.com/YvJhhl4vJ6
थाने में फोरेंसिक लैब और विशेष अदालत भी
दिशा थाने में मामले की जांच के अलावा फोरेंसिक लैब और विशेष अदालत होगी। कोर्ट में 21 दिन में मामले की सुनवाई पूरी की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ दिशा कानून के अनुसार कार्रवाई करके कड़ी सजा दी जाएगी। इसके अलावा दिशा एप और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /interesting/news/countrys-first-disha-women-police-station-opened-52-policemen-deployed-126707600.html
via
No comments:
Post a Comment