
नई दिल्ली.दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर महिलाओं से वोट डालने की खास अपील की। उन्होंने कहा- आप (महिलाएं) घर से पुरुषों को भी मतदान के लिए ले जाएं और पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा। इस पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्या महिलाएं इतनी सक्षम नहीं हैं कि वे स्वयं निर्धारित न कर सकें कि किसे वोट देना है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
केजरीवाल ने परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच राजपुरा ट्रांसपोेर्ट अथॉरिटी में बने बूथ पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरे बेटे ने भी पहली बार वोट डाला। इससे पहले महिलाओं से वोटिंग की खास अपील की।
आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? #महिलाविरोधीकेजरीवाल https://t.co/fUnqt2gJZk
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 8, 2020
स्मृति ईरानी को केजरीवाल का जवाब
स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है https://t.co/Psszwmmd3a
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
मुख्यमंत्री के मंदिर में पूजा करने पर विवाद
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। वे शनिवार सुबह वोटिंग से पहले पत्नी सुनीता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गए। इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मंदिर में जूते उतारे और बिना हाथ धोए हनुमानजी पर माला चढ़ाई। इससे लेकर आम आदमी पार्टी ने तिवारी को जवाब दिया। सांसद संजय सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी को पहले केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने से दिक्कत थी। अब उन्हें मंदिर जाने से भी परेशानी है। वे कह रहे हैं कि हनुमानजी की प्रतिमा अपवित्र हो गई और उसका शुद्धिकरण करना पड़ा। क्या केजरीवाल अछूत हैं?
जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
सबका भला हो
केजरी ने वोटिंग से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया
जिसके सर पे माँ बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं। आज वोट डालने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ वोट डालने गया। https://t.co/yMlkuUkoyg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /election/delhi-election/news/delhi-election-2020-smriti-irani-slams-arvind-kejriwal-over-delhi-women-voters-purushon-se-charcha-jaroor-karen-over-delhi-vidhan-sabha-chunav-2020-voting-day-126704349.html
via
No comments:
Post a Comment