Monday, March 2, 2020

easysaran.wordpress.com

जयपुर.एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली के पर्यटक के काेराेनावायरस से पीड़ित हाेने काे लेकर साेमवार काे सरकार से लेकर अस्पताल स्तर पर भम्र का वायरल फैला। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि लोकल रिपोर्ट में कहा गया कि वह पॉजीटिव भी हो सकता है। हालांकि, हमने पुणे की वायरोलॉजी लैब में क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए सैंपल भेज दिया है। दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार ने कहा कि इटली के इस संदिग्ध मरीज का सैंपल पुणे वायरोलाॅजी लैब भेजा है, मंगलवार को हकीकत पता चलेगी।

इस बीच, बड़ा सवाल यह है कि इस मरीज को एसएमएस में भर्ती हुए तीन दिन हाे गए। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने और दो बार जांच की रिपोर्ट तैयार करने वाले अस्पताल प्रशासन ने दोनों रिपोर्ट का खुलासा तक नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना को लेकर इतना हड़कंप मचा होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन की चुप्पी से कन्फ्यूजन बढ़ गया। मंत्री शर्मा ने कहा- इटली की एंबेसी को संदिग्ध के बारे में सूचित कर दिया गया है। पर्यटक के संपर्क में आए डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ, रोगियों सहित सभी लाेगाें की स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

विधानसभा में बाेले चिकित्सा मंत्री- पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी, अब तबीयत और बिगड़ी
विधानसभा में पूछे जाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रिप्लाई में कहा कि एसएमएस अस्पताल में 29 फरवरी को भर्ती किए गए इटली के संदिग्ध की दो दिन पहले जांच की गई ताे रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन दो दिन बाद उनकी स्थिति में और गिरावट आ गई। अब जांच की गई ताे लोकल रिपोर्ट में कहा गया कि वह पॉजीटिव भी हो सकता है। दो दिन के अंतराल में अलग-अलग रिपोर्ट आई हैं। इस कारण हमने पुणे की वायरोलॉजी लैब में क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए सैंपल भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

एसएमएस के नर्सिंग कर्मियों की छुटृटियां रद्द

एसएमएस अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मियाें के अवकाश अग्रिम अादेशाें तक निरस्त किए गए हैं। उधर, सीएम अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि चिकित्सा विभाग केंद्र की गाइडलाइन काे फाॅलाे करे। संदिग्धों की तुरंत स्क्रीनिंग करें।

जनता के बीच चिकित्सा प्रशासन-पुणे से रिपोर्ट आएगी तब होगा खुलासा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पहले भी 102 संदिग्ध पाए गए। उनके सैंपल पुणे वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। सभी की निगेटिव रिपोर्ट आई थी। इटली के इस मरीज का भी सैंपल पुणे वायरोलाॅजी लैब भेजा गया है, मंगलवार को हकीकत पता चलेगी।

जयपुर में जुटने थे 60 देश, आयोजन स्थगित
काेराेना के कारण जयपुर में 19 से 26 मार्च तक होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी ‘वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस’ का आयोजन रद्द। 60 देशों के डेलीगेट्स आने थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एसएमएस में मरीज 3 दिन से भर्ती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32NVTNt
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via