
नई दिल्ली. विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर गोएयर के करीब 100 पायलटों और वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि गोएयर प्रबंधन ने पायलटों को काम पर रखने के नियमों का उल्लंघन किया।
डीजीसीए ने कंपनी के सॉफ्टवेयर की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में दो गलतियां उजागर की थी। पहली, कंपनी ने एक साल में पायलटों के लिए निर्धारित 1000 घंटों से अधिक समय का इस्तेमाल किया। दूसरी, उसने लगातार दो से ज्यादा फ्लाईट्स रात में उड़ाई। इससे पहले, गोएयर ने कहा था, “हम हमेशा सभी नियमों का पालन करते हैं। जहां तक अधिक समय तक उड़ान भरने की बात है, डीजीसीए सभी विमानन ऑपरेटरों की ऑडिट करती है। गोएयर की भी इस प्रक्रिया की जांच की गई और हम हमेशा डीजीसीए द्वारा निर्धारित एफडीटील सहित सभी प्रक्रियाओं का पालन करते रहेंगे।”
गोएयर ने 23-26 दिसंबर के बीच करीब 40 उड़ानों को रद्द किया था
निजी विमानन कंपनी गोएयर ने 23-26 दिसंबर के बीच करीब 40 उड़ानों को रद्द कर दिया था। इस दौरान दो विमानों में तकनीकी खामी आने के बाद उन्हें वापस बुलाए जाने और आगे के निरीक्षण के लिए उन्हें परिचालन से बाहर किए जाने की भी खबर थी। गोएयर ने 26 दिसंबर को कहा था कि उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण उसकी उड़ानों में अत्यधिक देरी हुई और मार्ग परिवर्तित होने के चलते उड़ानें ऐसे वक्त में रद्द हुईं जब उसके चालक दल के सदस्य आखिरी के दो-तीन दिनों में अपनी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) के करीब पहुंचने वाले थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/directorate-general-of-civil-aviation-show-cause-notices-100-goair-pilots-over-fdtl-norms-126458597.html
via
No comments:
Post a Comment