Monday, January 6, 2020

ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका हिंद महासागर में 6 बमवर्षक विमान तैनात करेगा: रिपोर्ट

वॉशिंगटन. अमेरिकी सेना ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हिंद महासागर में छह बी-52 बमवर्षक विमान तैनात करने की योजना बनाई है। ये लड़ाकूविमान ब्रिटिश क्षेत्र के डियागो गार्सिया में तैनात किए जाएंगे।

सीएनएन ने एक अधिकारी के हवाले से सोमवार को बताया कि बमवर्षक विमान तैनात करने का ये मतलब नहीं है कि ईरान के खिलाफ हमले का आदेश दिया गया है। सेना पारंपरिक रूप से सैन्य बल की मौजूदगी और क्षमता दिखाने के लिए लंबी दूरी के हमलावर विमानों को तैनात करेगा।

ईरान की सांस्कृतिक जगहें भी अमेरिकी निशाने पर

दो दिन पहले ट्रम्प ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे अमेरिका के खिलाफ कोई भी कदम उठाते हैं तो हम इसका जोरदार जवाब देंगे। ईरान के 52 ठिकानें हमारे निशाने पर हैं। इनमें कई सांस्कृतिक जगहें भी हैं।

इराक ने अमेरिकी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा

पिछले हफ्ते ट्रम्प ने ड्रोन हमले का आदेश दिया था, जिसमें ईरानी कुद्स फोर्स कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसके बाद इराक ने रविवार को अमेरिकी सैनिकों और अन्य विदेशी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। वहीं, ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्रिटिश आधिपत्य वाले डिएगो गार्सिया द्वीप में बमवर्षक विमान तैनात किए जाएंगे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37znALg
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via