Monday, January 6, 2020

छात्रसंघ अध्यक्ष बोलीं- पुलिस को कैंपस में अज्ञात लोगों के जुटने के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने तवज्जो नहीं दी

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने सोमवार को कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटीमेंहिंसा भड़कने के कुछ घंटे पहले पुलिस को बताया कि था कि कुछ अज्ञात लोग कैंपस में जमा हो रहे हैं। लेकिन, पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे हमने पुलिस को बताया था कि हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। क्योंकि कई अज्ञात लोग कैंपस में जमा हो गए थे।आइशी ने कहा कि हम फीस बढ़ोतरी को लेकर विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। ताकि इस मुद्दे को हल किया जा सके।

आसपास के छात्रों ने अस्पताल पहुंचाया: आइशी

प्रदर्शन के दौरान अचानक आइशी और अन्य छात्रों को कुछ नकाबपोश लोगों ने निशाना बनाया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि साबरमती हॉस्टल के पास भी उन पर हमला किया गया था।मुझ पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। चोट लगने से काफी खून निकला। आसपास के छात्रों ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया। आइशी ने हमले के लिए कुलपति जगदीश कुमार को दोषी ठहराया औरइस्तीफा देने की मांग की।

हिंसा में 35 लोग जख्मी

जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई थी। नकाबपोशों ने छात्र-शिक्षकोंको डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे करीब 3 घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे।आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए।जेएनयू में हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी ने 2.30 बजे पुलिस को अज्ञात लोगों के बारे में सूचना दी थी।


from Dainik Bhaskar /national/news/jnu-violence-campus-photos-masked-men-attack-jawaharlal-nehru-university-jnu-students-126450308.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via