Sunday, February 2, 2020

easysara.wordpress.com

दक्षिण दिनजापुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता के नेतृत्व में भीड़ ने दो महिलाओं को बांधकर सड़कों पर घसीटा और उनके साथ मारपीट की। बताया गया है किमहिला शिक्षक ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन हड़पे जाने का विरोध किया था। इस पर नाराज तृणमूल समर्थकों ने उसेबांधकर करीब 30 फीट तकसड़क पर घसीटा। जब उसकी बड़ी बहन ने विरोध किया तो उसे भी जमीन पर गिरा दिया गया। दोनों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया।

महिला का नाम स्मृतिखाना दास है। वह पास के ही एक स्कूल में टीचर है। वह अपनी मां के साथ फाटा नगर में रहती हैं। बेटियों को बचाने की कोशिश में उनकी मां कोभी चोट लगी थी।महिलाने पांचों आरोपियों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया।हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

महिलाओं का आरोप- सड़क के लिए ज्यादा जमीन घेरने से नुकसान हो रहा था

महिला ने आरोप लगाया किस्थानीय तृणमूल नेता अमल सरकार के नेतृत्व में उसके साथ मारपीट की गई। रविवार को तृणमूल की जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने पंचायतनेता अमल सरकार को निलंबित करने केआदेश जारी किए। दोनों महिलाओं के अनुसार, पहले उन्हें बताया गया था कि उनके घर के सामने बनी सड़क 12 फीट चौड़ी होगी। तब वेजमीन देने के लिएतैयार हो गईथीं। लेकिन फिर पंचायत ने सड़क को 24 फीट चौड़ा करने का फैसला किया, जिसके बाद उन्हें अपनी जमीन का ज्यादा नुकसान होता, जिसका उन्होंने विरोध किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता के नेतृत्व में महिला शिक्षिक को पीटा गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RUA2QS
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via