
श्रीनगर. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर अहमद थोकर और हिजबुल के सक्रिय आंतकी उमर धोबी के आवासों की तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के पुलवामा स्थित घर में भी छापेमारी की। हालांकि पुलिस ने इन रिपोर्टका खंडन किया है। वहीं, एनआईए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू से कथित संबंध को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ करेगी। नवीद को डीएसपी देविंदर सिंह के साथ पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था।
शोपियां के एसएसपी संदीप चौधरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पूर्व आईपीएस ऑफीसर के घर पर छापेमारी की खबर गलत है। इससे पहले, रविवार को एनआईए और राज्य पुलिस ने डीएसपी देविंदर सिंह, हिजबुल के आतंकियों नवीद बाबू और रफी अहमद और एक अन्य शख्स इरफान अहमद के ठिकानों पर नए सिरे से छापेमारी की थी। शनिवार को एनआईए की 20 सदस्यीय टीम ने दविंदर सिंह के बारे में और तथ्य जुटाने के लिए कश्मीर पहुंची थी। देविंदर सिंह को पुलिस ने 11 जनवरी को जम्मू में दो हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों नावेद बाबू, रफीक अहमद और पेशे से वकीलइरफान अहमद को गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद मामले को एनआईए को सौंप दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकी जम्मू पहुंचने के बाद पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे। लेकिन हाईवे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी अतुल गोयल ने देविंदर को नवीद बाबू और आतंकी समर्थक इरफान अहमद के साथ पकड़ लिया। देविंदर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने श्रीनगर स्थित उसके आवास पर कई छापेमारी की।
6 फरवरी तक राशिद एनआईए की हिरासत में हैं
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम उत्तरी कश्मीर में लांगेट विधानसभा सीट से 2014 में निर्दलीय विधायक रहे शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ करेगी। राशीद को राशिद इंजीनियर के नाम से जाना जाता है। राशिद आवामी इत्तेहाद पार्टी का भी नेता है। राशिद फिलहाल तिहाड़ में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें एनआईए ने 9 अगस्त को कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी जल्द ही नवीद बाबू से संबंध को लेकर पूछताछ करेगी। नवीद का पूरा नाम सैयद नवीद मुश्ताक अहमद है। एनआईए ने राशिद को 6 फरवरी तक अपने हिरासत में लिया है।
नवीद पूर्व विधायक राशिद से लगातार संपर्क में था
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नवीद ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह उत्तरी कश्मीर में आतंकियों के लिए मजबूत आधार बनाने के लिए एक पूर्व विधायक के साथ लगातार संपर्क में था और वह उस क्षेत्र में ठिकानों की तलाश कर रहा था। राशिद पहले ऐसे मुख्यधारा के राजनेता हैं जिन्हें एनआईए ने पिछले साल कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राशिद का नाम इस मामले में तब आया जब एनआईए ने गिरफ्तार किए गए व्यवसायी जहूर वटाली से पूछताछ की थी। उसने बताया कि राशिद कश्मीर में आतंकियों को फंडिग करने में मदद करते हैं। एनआईए ने कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/davinder-singh-jammu-kashmir-police-jkp-dsp-davinder-singh-latest-news-and-updates-nia-raid-at-deputy-superintendent-of-police-house-126663838.html
via
No comments:
Post a Comment