
नई दिल्ली. यहां केभजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के5 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। उसका कहना है कि वारदात को 30 हजार रुपए न चुका पाने की वजह से मृतककी बुआ के बेटेने ही अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों हत्याएं 3 फरवरी को की गई थीं। पड़ोसियों ने दुर्गंध आने के बाद 12 फरवरी को शिकायत की थी,तब यह मामला सामने आया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रभु है। शंभूनाथ की कॉल डिटेल से पता चला कि घटना वाले दिन उसने प्रभु से बात की थी। सीसीटीवी फुटेज में भी प्रभु घर की ओर जाता दिखा। घटना वाले दिन ज्यादातर समय उसकी फोन लोकेशन भी घटनास्थलके आसपास पाई गई। इससे पुलिस का उस पर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने शंभूनाथ चौधरी उनकीपत्नी सुनीता, बेटेशिवम, सचिन और बेटी कोमल की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
उधार लौटानेके लिए शंभूनाथ दबाव डाल रहे थे
पुलिस के मुताबिक,प्रभु ने बताया कि वह सुपौल बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में नौकरी करता है। उसने शंभूनाथ से 30 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसेलौटाने के लिए शंभूनाथ उस पर दबाव डाल रहा था। इससे परेशान होकर प्रभु ने 3फरवरी की दोपहर शंभूनाथको कॉल करकेलक्ष्मीनगर बुलाया। हालांकि, खुद शंभूनाथ के घर भजनपुरा पहुंच गया।
9 घंटे में 5 हत्याएं की गईं
पुलिस ने बताया कि घरपर सिर्फ शंभूनाथ की पत्नी सुनीता थी। प्रभु ने दोपहर बाद3:30 से 3:45 बजे के बीच गला दबाकर और सिर पर रॉड से हमला करके उनकी हत्या कर दी। फिर 4:45 से 6:45 बजे के बीचबारी-बारी से स्कूल और ट्यूशन से घर पहुंचे तीनों बच्चों को मारा। रात को घर पहुंचे शंभूनाथ की हत्या 11 बजे की गई। उनके सिर पर रॉड से हमला किया गया।
पुलिस कुछ सवालों के जवाबनहीं दे पाई
- प्रभु का शंभूनाथ से पैसों को लेकर विवाद था, इसके लिए उसने पूरे परिवार को क्यों मारा?
- प्रभु ने जब शंभूनाथ कोलक्ष्मीनगर बुलाया और खुद नहीं पहुंचा तो शंभूनाथ ने फोन करके उससे वजह क्यों नहीं पूछी।
- शंभूनाथको लक्ष्मीनगर बुलाकर खुद घर पहुंचने के पीछे आखिर कातिल का क्या मकसद था?
- आरोपीक्या सुनीता से मिलने घर पहुंचा थाया उसने सुनीता के साथ जोर-जबरदस्ती की थी और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी?
- सुनीता को मारने के बाद प्रभु भाग सकता था, लेकिन उसने ऐसा क्योंनहीं किया?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/first-sister-in-law-hit-sunita-then-children-from-school-and-tuition-the-hunter-went-on-killing-them-126743527.html
via
No comments:
Post a Comment