Saturday, February 15, 2020

easysara.wordpress.com

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वहपंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंचीप्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। यहां1200 करोड़ रुपएकी 48 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें34 योजनाओंका उद्घाटन और14 का शिलान्यास होना है। प्रधानमंत्रीआईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्राइवेट ट्रेन 3 धार्मिक शहरों- वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी। मोदी काशी में 6 घंटेबिताएंगे। पीएमपिछली बार यहां 6 जुलाई 2019 को आए थे।

बीएचयू के अस्पतालों का उद्घाटन
प्रधानमंत्रीबीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलटी अस्पताल और 74 बेड के साइकिऐट्री अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वह जगदगुरुविश्वाराध्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे यहां सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण और इसके मोबाइल ऐप का भी विमोचन करेंगे।

'काशी एक, रूप अनेक'
मोदी 'काशी एक, रूप अनेक' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया समेत विभिन्न देशों से आए खरीदारों और दस्तकारों के साथ बातचीत भी करेंगे। 'काशी एक, रूप अनेक' पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।


पंडित दीनदयाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा लोकार्पण
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

वाराणसी में 10 एकड़ में 39.75 करोड़ की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन बनाया गया है। इसमेंपंडित दीनदयाल की 63 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है।यह मूर्ति 200 से अधिक शिल्पकारों ने मिलकर बनाई है।इस स्मारक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और समय से संबंधित जानकारियां हैं। मोदी स्मृति उपवन और मूर्ति का लोकार्पण करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं।


from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/varanasi/news/narendra-modi-up-varanasi-visit-today-latest-news-and-updates-unveil-statue-of-pandit-deendayal-upadhyaya-126763936.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via