
फिरोजाबाद. उत्तरप्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात 10 बजे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 40-45 लोग सवार थे।
Firozabad: At least 14 feared dead & many injured after a bus collided with a truck on the Agra-Lucknow Expressway in Bhadan, yesterday late night. Sachindra Patel, SSP say,"there were at least 40-45 passengers in the bus. Injured have been shifted to Saifai Mini PGI." pic.twitter.com/HrmNSZGHAl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2020
डबल डेकर बस ने पीछे से मारी टक्कर
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर प्राइवेट बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। तभी रात 10 बजे फिरोजाबाद के पास बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया है। घायलों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/firozabad-bus-and-truck-collision-on-the-agra-lucknow-expressway-14-people-feared-dead-many-injured-126735404.html
via
No comments:
Post a Comment