
मोगा. मोगा में पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पत्नी और 3 ससुराल वालों की हत्या कर दी। घटना का कारणघरेलू विवाद बताया जा रहा है। घटना को रविवार सुबह करीब 6 बजे अंजाम दिया गया। पत्नी, सास, साले और साले की पत्नी की मौत हो चुकी है। जबकि साले की 10 साल की बच्ची घायल है। वारदात में पुलिस विभाग भी घिरता नजर आ रहा है। शनिवार शाम आरोपीका ससुराल में विवाद हुआ था। इस पर धर्मकोट पुलिस उसे हिरासत में लेकर चली गई थी। इसके बाद सुबह आकर आरोपीने एके-47 से वारदात को अंजाम दिया। बाद में उसने पुलिस को सरेंडर कर दिया।
मामला धर्मकोट के गांव जलालपुर का है। आरोपी कुलविंदर सिंह मोगा पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के रूप मेंतैनात है। वह पुलिस के दंगाविरोधी दल को लीडकरता है। उसका पत्नी राजविंदर कौर के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। झगड़े के बाद पत्नी मायके चली जाती थी। इस बात को लेकर कुलविंदर मायके पक्ष के लोगों से भी बेहद खफा था। शनिवारदेर शाम उसका पत्नी और ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था। पुलिस उस समय आरोपी को थाना धर्मकोट साथ ले गई थी। रविवार को मौका पाते ही सुबह वह ससुराल पहुंचा।
3 लोगोंने मौके पर तोड़ा दम
आरोपी नेससुराल पहुंचते ही सरकारी एके- 47 राइफल निकालीऔर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।घटना में पत्नी राजविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। 65 वर्षीय सास सुखविंदर कौर को गंभीर अवस्था में मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
4 ने पड़ोसियों के घर मेंछिपकर जानबचाई
घटना मेंसाले जसकरण सिंह की 10 साल की बेटी जश्नप्रीत कौर घायल हो गई।वहीं, ससुर, छोटे साले और मारे गए साले के 2 बच्चों ने भागकर पड़ोसियों के घर छिपकर जान बचाई।बच्ची जश्नप्रीत कौर काेमथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जश्नप्रीत का कहनाहै कि उसके फूफा ने जमीन के विवाद के चलते घर में आकर सोते समय परिवार पर गोलियां चलाई हैं।
आरोपी की दूसरी पत्नी थी मृतक इंद्रजीत कौर
वारदात के बाद आरोपी कुलविंदर ने छत पर चढ़कर जोर से चीखने लगा।पुलिस के पहुंचने पर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इंद्रजीत कौर उसकी दूसरी पत्नी थी और विवाद के बाद बेटी को लेकर मायके में चली गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /punjab/bathinda/news/police-head-constable-opened-fire-on-5-in-laws-sleeping-4-died-10-year-old-girl-injured-126767484.html
via
No comments:
Post a Comment