
नई दिल्ली. मैच फिक्सिंग के आरोपी सट्टेबाज संजीव चावला को लंदन से प्रत्यर्पित कर लिया गया। वह 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था। मामला दर्ज होने के 20 साल बाद उसे भारत लाया गया है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही थी।
चावला को आज दिल्ली लाया गया। उसे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। इससे पहले उसका मेडिकल जांच किया जा सकता है। ब्रिटेन की कोर्ट के फैसले के अनुसार चावला को हिरासत में रखा जाएगा। 16 जनवरी को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। गृह सचिव के हस्ताक्षर के बाद चावला को 28 दिन के अंदर प्रत्यर्पित किया जाना था। प्रत्यर्पण की सुनवाई में शामिल होने दिल्ली पुलिस की टीम भी 14 जनवरी को लंदन पहुंची थी।
1996 में चावला ब्रिटेन गया था
पिछले साल मार्च में ब्रिटेन के गृह सचिव ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था, लेकिन वह इसके खिलाफ कोर्ट चला गया था। ब्रिटेन की कोर्ट के दस्तावेजों मेंचावला को दिल्ली में जन्मे एक बिजनेसमैन के रूप मेंबताया गया है। वह 1996 में बिजनेस वीजा पर ब्रिटेन चला गया था। 2000 में उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 2003 में ब्रिटेन में बने रहने के लिए उसे अनिश्चितकालीन अवकाश दिया गया था। 2005 में उसे ब्रिटेन का पासपोर्ट मिला और तब से वह ब्रिटिश नागरिक है।
द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्रोनिएभी मैच फिक्सिंग में शामिल थे
मैच फिक्सिंग स्कैंडल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिएका भी नाम आया था। कोंजे को चावला और एक अन्य व्यक्ति द्वारा यह सुझाव दिया गया था कि अगर वह क्रिकेट मैच हारने के लिए राजी हो जाता है, तो उसे भारी भरकम राशि दी जाएगी। भारत में लंबित दक्षिण अफ्रीकी दौरे के समय क्रोंजे को पैसे का भुगतान किया गया था। क्रोंजे की 2002 में प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी।
चावला पर इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों को भी पैसा देने का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चावला और क्रोनिएदोनों को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 70 पेज की चार्जशीट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 फरवरी 2000 से 20 मार्च 2000 के बीच खेले गए मैच में फिक्सिंग के आरोप में नामित किया था। यह मामला अप्रैल 2000 में तब सामने आया, जब दिल्ली पुलिस ने ब्लैकलिस्टेड बुकी चावला और क्रोंजेके बीच बातचीत को इंटरस्पेट किया। चावला पर अगस्त 1999 में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पैसे देने का भी आरोप है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/sanjeev-chawla-bookie-extradition-latest-news-and-updates-know-who-is-sanjeev-chawla-key-accused-of-match-fixing-scandal-126743168.html
via
No comments:
Post a Comment