Monday, February 10, 2020

easysara.wordpress.com

बीगाेद/भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा-काेटा राजमार्ग पर बीगाेद और त्रिवेणी के बीच साेमवार रात कोटा से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज बस ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में जीप में सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हाे गए। हादसा इतना भीषण था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह खत्म हाे गया।राेडवेज बस में भी केबिन की ड्राइवर साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई।

मध्यप्रदेश सेशादी में आए थे जीप सवार

भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस साेमवार रात करीब नाै बजे कोटा से आ रही थी। त्रिवेणी और बीगोद के बीच पावन धाम के पास ये राेडवेज बस सामने से आती जीप से टकरा गई। टक्कर में जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जीप में सवार लाेग मध्यप्रदेश के मंदसाैर जिले के संधारा गांव के हैं, जाे भीलवाड़ा में शादी समाराेह में भाग लेने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। लाेगाें ने जीप में सवार दो साल की एक बच्ची अाैर एक युवक को निकाल दिया।

सीएम ने गहरा दुख जताया

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हादसा इतना भीषण कि आधी रह गई जीप।


from Dainik Bhaskar /rajasthan/kota/news/7-people-of-madhya-pradesh-killed-in-bhilwara-kota-road-accident-rajasthan-126719203.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via