Monday, February 10, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. मंगलवार सुबह दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि डाक मत पत्रों की गिनती के बाद टीवी चैनलों के लाइवमें शुरूके सिर्फ13 मिनट में ही यह तय हो गया था कि केजरीवाल की वापसी पक्की है। इसके बाद अगले 7 मिनट में यानी 8 बजकर 20 मिनट में सभी 70 सीटों के रुझान आ गए और आप ने 50+ सीटों पर लीड बना ली, वहीं भाजपा भी पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाते हुए 18 सीटों पर पहुंच गईं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 01 सीट पर ही बनी रही। हालांकि डेढ़ घंटे में कांग्रेस की एकमात्र सीट, बल्लीमारन से हारुन युसूफ भी पिछड़ गए और पार्टी की लीड शून्य हो गई।

रुझान दिखाने में वेबसाइट्स औरटीवी चैनल हमेशा की तरह चुनाव आयोग से आगे रहे। चुनाव आयोग ने पहले एक घंटे में सिर्फ 20 सीटों के रुझान अपनी साइट पर दिखाए जबकि बाकी जगह सब कुछ साफ हो गया और केजरीवाल के शपथ लेने की तैयारियों पर चर्चा शुरू हो गई।

तस्वीर साभार: NDTV

13 मिनट में केजरीवाल को ऐसे मिलाबहुमत

  • ठीक 8:00बजे सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले डाक मत पत्र (पोस्टल बैलेट) गिने जाने लगे।
  • पहला रुझान 8:01 पर पहले ही मिनट में आ गया और दिलचस्प रूप से भाजपा के पक्ष में गया।
  • इसके बाद दूसरे मिनट में 5 सीटों के रुझान आए, भाजपा 03 और आप 2 सीट पर आगे निकल गए। यहां भाजपा समर्थकों के चेहरे पर जरा सी मुस्कुराहट आई, और टीवी एंकर भी भाजपा को टक्कर में बताने लगे।
  • लेकिन, कुल चार मिनट में 13 सीटों के रुझानों में आप 7 और भाजपा 6 पर आगे निकली तो फिर रुझान में एकतरफा लीड बनती गई।
  • पांच मिनट में 21 सीटों के रुझान मिल गए और आप 13, भाजपा 7 और कांग्रेस भी 01 सीट पर आगे नजर आई।
  • इसके बाद आप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 10 मिनट में 36 सीटों के रुझानों में आप 27 और भाजपा 8 और कांग्रेस 01 पर आगे निकली।
  • इसके बाद सिर्फ तीन मिनट में तस्वीर साफ हो गई और कुल 46 सीटों के रुझानों में आप ने बहुमत का आधा रास्ता तय करते हुए मैजिक फिगर छू लिया। 36 सीटों पर आप, 9 पर भाजपा और 01 पर कांग्रेस को बढ़त का रुझान मिल गया।
तस्वीर साभार: NDTV

20 मिनट में हो गई पूरी तस्वीर साफ

  • 13 मिनट में जैसे ही आप ने बहुमत का आंकड़ा छुआ, पार्टी की लीड मजबूत होने लगी। भाजपा 16 से 18 के बीच ठहरती नजर आई। अगले 7 मिनट में आप ने तेजी से लीड ली और 51 सीटों पर बढ़त बना ली, भाजपा 18 और कांग्रेस 01 पर सिमट गई। इस तरह से 2020 के पहले चुनाव नतीजे में ट्रेंड्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सिर्फ 20 मिनट के डाक मतपत्रों की गिनती में पूरी तस्वीर साफ हो गई। इसके बाद अगले एक घंटे में सिर्फ 4 से 5 सीटों पर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसमें कांग्रेस पिछली बार की तरह खाता नहीं खोल पा रही है, जबकि भाजपा 20के पार हो गई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Delhi Poll results | AAP Kejriwal party got majority in just 13 minutes trends,|clear picture of all 70 seats in 21st minute


from Dainik Bhaskar /election/delhi-election/news/delhi-poll-results-aap-kejriwal-party-got-majority-in-just-13-minutes-trends-126726342.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via